Royal Enfield से बेहतर है ये बाइक, 348cc इंजन के साथ 32Km की माइलेज, जानें- कीमत..

Zontes 350R : रॉयल एनफील्ड की क्रूजर और ऑफ़ रोड़ बाइक सभी लोगों की पहली पसंद होती है। रॉयल एनफील्ड़ क्लासिक 350 एक दमदार बाइक है लेकिन अब इसे टक्कर देने के लिए मार्केट में इसी सेगमेंट में एक अन्य बाइक भी है।

जो लंबी दूरी के लिए 17 लीटर फ्यूल टैंक कैपिसिटी के साथ आती है। हम बात कर रहे है Zontes 350R की। लेकिन आज हम आपको इन दोनों की तुलना करते हुए इनके फीचर्स और अन्य चीजों के बारे में बताने जा रहे है।

Zontes 350R के फीचर्स

Zontes 350R में आपको TFT फुल कलर LCD स्क्रीन दी गई है जो इसे डैशिंग लुक देती है। इसमें आपको Naked Sports, Cafe-racer, Tourer, और Adventure Tourer चार वेरिंएट मिलते हैं। इसमें कीलेस कंट्रोल, LED लाइटिंग सिस्टम, डुअल फास्ट-चार्जिंग यूएसबी पोर्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ड्यूल चैनल ABS और दोनों साइड डिस्क ब्रेक दिए गए है।

Zontes 350R मिलेगा दमदार इंजन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Zontes 350R में आपको 348cc का इंजन दिया गया है जो 38 bhp का पावर और 32 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। हाई स्पीड के साथ आने वाली इस बाइक में आपको 26.7 kmpl का माइलेज मिलता है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 3.47 लाख रुपये है।

Royal Enfield Classic 350 इंजन

Royal Enfield Classic 350 में 350cc का दमदार इंजन है जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 13 लीटर फ्यूल टैंक कैपिसिटी वाली इस बाइक में 32 kmpl का माइलेज मिलता है। इस बाइक की ऑन रोड़ प्राइस 2.20 लाख रुपये है।

क्या मिलते है फीचर्स

Royal Enfield Classic 350 में आपको स्टाइलिश टेललाइट, सिंपल हैंडलबार, स्प्लिट सीट, जबरदस्त ग्राउंड क्लियरेंस, डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील, 5 स्पीड ट्रांसमिशन, गोल हेडलाइट, ट्यूबलेस टायर और ABS सिस्टम दिया गया है।