Maruti Suzuki Discount : Maruti के डीलर सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार बिक्री में कमी आने के कारण कंपनी ने अपनी Grand Vitara, Fronx और XL6 MPV पर डिस्काउंट देना शुरू किया है।
इसके अलावा कंपनी Baleno, Ciaz और Ignis पर भी डिस्काउंट दे रही है। अगर आप भी Maruti Suzuki की को कार खरीदना चाहते है तो Grand Vitara, Fronx और XL6 पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर का फायदा ले सकते है। आइये जानते है इस ऑफर के बारे में…….
Grand Vitara पर छूट
Maruti Suzuki की Grand Vitara पर पहले से ही 66,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा था जिसे अब बढ़ाकर 74,000 रुपये कर दिया गया है। इसके हाइब्रिड वेरिएन्ट्स पर तीन साल की एक्सटेंड वारंटी (38,000 रुपये) दी जा रही है।
इस तरह आप कुल 1.4 लाख रुपये की बचत कर सकते है। इसके अल्फा वेरिएंट 64 हजार रुपये, Sigma CNG मॉडल पर 34 हजार रुपये की बचत की जा सकती है। ग्रैंड विटारा का हाइब्रिड मॉडल 27.97kmpl का माइलेज दे सकता है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 10.99 लाख से लेकर 19.93 लाख रुपये तक है।
Maruti Fronx पर छूट
Maruti Fronx पर पहले 20,000 रुपये की छूट मिल रही थी लेकिन अब इसका वेलोसिटी एडिशन आने के बाद टर्बो मॉडल के बचे हुए स्टॉक पर 77,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि स्टैंडर्ड पेट्रोल वर्जन पर 32,500 रुपये और सीएनजी वेरिंएंट पर 12 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है। Maruti Fronx की कीमत वर्तमान में 7.29 लाख से 12.88 लाख रुपये, एक्स शोरूम के बीच है।
Maruti Suzuki XL6 पर छूट
Maruti XL6 पर अब एक्स्ट्रा 15,000 रुपये का डिस्काउंट मिलाकर कुल 40,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके CNG वेरिएन्ट पर 25,000 रुपये डिस्काउंट मिल रहा है। Maruti Suzuki XL6 की एक्स शोरूम प्राइस 11.61 लाख से 14.61 लाख रुपये तक है।
ये सभी डिस्काउंट ऑफर अलग-अलग शहरों और डीलरशिप पर निर्भर करते हैं और इनमें थोड़ा बहुत फर्क देखने को मिल सकता है। इसलिए अपनी नजदीकी डीलरशिप पर जाकर ऑफर्स का सही अमाउंट चेक कर लें।