Yamaha R15 V2 EMI Plan : यामाहा की यामाहा आर15 वी4 मोटरसाइकिल 1.83 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत से 1.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत के साथ आती है, जिसे आप 4 कलर बेस्ड वेरिएंट्स रेसिंग ब्लू, मेटेलिक रेड, डार्क नाइट और इंटेंसिटी व्हाइट में खरीद सकते हैं. वहीं अगर आपके पास इस बाइक को खरीदने के लिए बजट नहीं है तो आप इसे सिर्फ 5,880 रुपए की मंथली ईएमआई पर घर ला सकते हैं. देखें पूरी फाइनेंस डिटेल…
मजबूत इंजन से है लैस
इस मोटरसाइकिल में 155cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक SOHC 4-वॉल्व इंजन जोड़ा गया है जो 18.4 पीएस की बेहतरीन पावर और 14.2 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. वहीं इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स भी दिया गया है. रही बात माइलेज की तो इसे प्रति लीटर पेट्रोल में 55.20km तक चला सकेंगे.
सस्पेंशन व ब्रेक्स भी तगड़ा
वहीं यामाहा की इस स्पोर्ट्स बाइक में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड पर लिंक्ड टाइप मोनोक्रॉस सस्पेंशन मिलता है. जबकि बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें ड्यूल चैनल ABS के साथ फ्रंट व रियर साइड में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.
फीचर्स भी जबरदस्त
रही बात फीचर्स की तो यामाहा आर15 वी4 मोटरसाइकिल में ड्यूल चैनल एबीएस, डिजिटल टैकोमीटर व फ्यूल मीटर, बाय-फंक्शनल एलईडी (क्लास डी) हेडलाइट, डिजिटल टैकोमीटर व फ्यूल मीटर, एलईडी पोज़िशन लाइट, ड्यूल हॉर्न, गियरबॉक्स पोज़िशन इंडिकेटर, एलईडी टेललाइट, वीवीए इंडिकेटर, वाय-कनेक्ट (स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी), क्विकशिफ्टर, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम शामिल हैं. जबकि इस बाइक के साथ दो राइड मोड: ट्रैक और स्ट्रीट भी दिया हुआ है.
देखें फाइनेंस प्लान से जुड़ी जानकारी
वहीं यामाहा की यामाहा आर15 वी4 मोटरसाइकिल को आप 5,880 रुपए की मंथली ईएमआई पर घर ला सकते हैं. इस ऑफर के जुड़ी अधिक जानकारी आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर देखने को मिल रही है.