Yamaha MT-15 vs Bajaj Pulsar N160 : भारतीय बाजार में 150cc सेगमेंट में कई सारी शानदार बाइक आती है। लेकिन इनमे Bajaj Pulsar N160 और Yamaha MT-15 को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। आज हम इन दोनों बाइक्स के फीचर्स, माइलेज, इंजन और कीमत की तुलना करने जा रहे है। आइये जानते है इनमे से कौनसी बेस्ट है?
कैसा है दोनों का इंजन
Bajaj Pulsar N160 में आपको 164.82cc का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड SOHC इंजन दिया गया है जो 16 PS की पावर और 14.65 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। जबकि, Yamaha M-15 में आपको 155cc का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक SOHC इंजन दिया गया है जो 18.4 PS की पावर और 14.1 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
कैसे है दोनों में फीचर्स
Bajaj Pulsar N160 में फ्रंट में टेलीस्कॉपिक फोर्क सस्पेंशन, रियर में नाइट्रॉक्स के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन मिलते है। इसके अलावा स्प्लिट सीट, सिंगल और ट्विन चैनल ABS, LED लाइट्स, गियर इंडिकेटर, USB चार्जिंग पोर्ट, ड्यूल डिस्क ब्रेक, स्पोर्टी अंडरबैली एग्जॉस्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कनेक्टिड एप ऑन फोन जैसे कई फीचर्स मिलते है।
Yamaha M-15 में आपको ड्यूल चैनल एबीएस, फ्रंट में यूएसडी फॉर्क और रियर में मोनोक्रॉस सस्पेंशन, 6 स्पीड गियरबॉक्स, फ्यूल कंजम्प्शन ट्रैकर, लास्ट पार्किंग लोकेशन, ट्रैक्शन कंंट्रोल सिस्टम, असिस्ट एंड स्लिप्र क्लच, डबल डिस्क ब्रेक, एलईडी लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हजार्ड लाइट्स फंक्शन, कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते है।
कितनी है दोनों की कीमत
Bajaj Pulsar N160 की एक्स शोरूम प्राइस 1.32 लाख रुपये तो Yamaha M-15 की एक्स शोरूम प्राइस 1.68 लाख रुपये से शुरू होती है।