Bike में मैकेनिक से ठीक करवा लें ये मामूली सेटिंग्स- माइलेज हो जाएगा 80Kmpl के पार..

Motorcycle Mileage Boosting : मोटरसाइकिल का माइलेज कम होने की समस्या से आज के समय में बहुत सारे लोग परेशान हैं. जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह होती है. उस बाइक की रखरखाव और उसके मेंटेनेंस को बरकरार रखना अगर बाइक में किसी तरह की कोई समस्या है तो जाहिर सी बात है, बाइक माइलेज काम देगी और महीने भर में हजारों रुपए का पेट्रोल डलवाना पड़ सकता है.

ऐसे में अगर आप अपनी बाइक को बेहतर माइलेज के साथ देखना चाहते हैं और इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं. तो आप अपनी बाइक में एक मामूली सेटिंग को मैकेनिक के पास जाकर करवा लें और अगर आपकी बाइक 20 से लगभग 30% तक माइलेज बढ़ा कर देगी.

एयर फ्यूल मिक्सचर (कार्बोरेटर):- अगर आपकी बाइक में कार्बोरेटर है तो ईंधन और हवा के मिश्रण को एडजस्ट करने के लिए आप और मिक्सर स्क्रू का इस्तेमाल करें इसे थोड़ा सा अधिक एग्जाम से थोड़ा कम ईंधन की ओर संयोजित करें ताकि आपकी बाइक बेहतर माइलेज दे सके.

स्पार्क प्लग:- अगर आपकी बाइक में पुराने खराब स्पार्क प्लग खराब हो चुके हैं तो उसे तुरंत बदलवाएं.

रखरखाव:- आप अपनी गाड़ी के रखरखाव को जरूर मेंटेन रखें अगर इसमें किसी तरह की कोई समस्या नजर आ रही है तो उसे सबसे पहले मैकेनिक के पास ले जाकर दिखाएं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now