Yamaha Fz-X : यामाहा की बाइक्स युवाओं के बीच खास कर पसंद की जाती हैं, क्योंकि इस कंपनी की बाइक अपने स्पोर्टी लुक और कम ईंधन का बाद में बेहतर माइलेज को लेकर लोगों के बीच राज कर रही हैं. वैसे तो कंपनी की अलग-अलग बाइक्स अलग-अलग कीमत और अलग-अलग माइलेज के लिए जानी जाती हैं.
लेकिन अगर आप कम बजट में एक बेहतर माइलेज वाली यामाहा की बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो यामाहा एफज़ेड-एक्स (Yamaha Fz-X) को देख सकते हैं.
इस बाइक की कीमत 1.36 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है और इसे दो वेरिएंट ब्लूटूथ और डार्क मैट ब्लू में लॉन्च किया गया है. लेकिन अगर आपके पास इस बाइक को खरीदने को लेकर बजट में किसी तरह की कोई समस्या है तो आप इसे 4,609 रुपए हर महीने की खर्चे पर भी खरीद सकते हैं. ये ऑफर आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर मिल रहा है.
Yamaha Fz-X Engine
इस स्पोर्ट्स बाइक में फ्यूल इंजेक्टेड 149 सीसी एयर कूल्ड 4-स्ट्रोक एसओएचसी इंजन दिया गया है जो 12.4 पीएस की पावर और 13.3 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. जबकि रेंज के लिहाज से इसे एक लीटर पेट्रोल में लगभग 45 km तक चला सकेंगे.
Yamaha Fz-X के सस्पेंशन व ब्रेक्स
इस बाइक में फ्रंट पर डायमीटर वाले टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड पर 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंशन दिए गए हैं. जबकि ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट और रियर साइड पर (एबीएस के साथ) डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.
Yamaha Fz-X के फीचर्स
एफज़ेड-एक्स (Yamaha Fz-X) बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ नेगेटिव एलसीडी, एलईडी डीआरएल्स, बाय-फंक्शनल एलईडी, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, एलईडी ब्रेकलाइट व टेललाइट, इको इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.