Tata Nano से कई गुना बेहतर है Bajaj की ये छोटी कार, देखें- कीमत और खासियत…

Bajaj Re 60 Car : बजाज क्यूट आरई60 कार को बजाज ने भारत की पहली क्वाड्रिसाइकिल क्यूट को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. जिसकी कीमत 2.48 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होकर 3.61 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है.

इसे आप पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्पों में देख सकते हैं. टाटा नैनो जैसी दिखने वाली इस छोटी कार से आप निजी और व्यावसायिक दोनों काम कर सकते हैं. वहीं आप चाहें तो इसे 8,900 रुपए की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें..

बजाज क्यूज आरई60 के फीचर्स

बजाज क्यूट को आरई60 (Bajaj Re 60 Car) के नाम से भी मार्केट में जाना जाता है. यह ऑटो रिक्शा का फोर व्हीलर वर्जन है और इसमें हार्ड टॉप रूफ, डोर, स्टीयरिंग व्हील और 2×2 सिटिंग कॉन्फिगरेशन जोड़ा गया है. जो इस कार को और बेहतर बनाता है.

बजाज क्यूट इंजन, परफॉर्मेंस और माइलेज देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस कार में 216.6 सीसी का लिक्विड कूल डीटीएसआई इंजन जोड़ा गया है जो पेट्रोल और सीएनजी किट से चलाया जा सकता है. इसे पेट्रोल मोड में यह इंजन 13.1 पीएस की पावर और 18.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं सीएनजी मोड में इसकी पावर 10.98 पीएस और टॉर्क 16.1 एनएम है. इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा की है. कंपनी का दावा है कि पेट्रोल मोड में यह 35 किमी प्रति लीटर और सीएनजी मोड में 45 किमी प्रति लीटर का है.