Second Hand Car : सेकंड हैंड कार खरीदना अब बेहद आसान हो गया है. अगर आपके पास भी बाइक है और आप उस बाइक से ऑफिस बारिश में भेजते हो जाते हैं. जिसकी वजह से आप एक सेकंड हैंड कार खरीदने की सोच रहे हैं जिसका बजट कम हो तो ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसे ही सेकंड हैंड कार ऑप्शन लेकर आए हैं. जिसे आप केवल 1.40 लाख रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं.
दरअसल, ये खास ऑफर आपको कार देखो की वेबसाइट पर मिल जायेगा. जहां पर टाटा मोटर्स की 2013 मॉडल Tata Indica V2 DLE BSIII कार को आधी से भी कम कीमत में पेश किया गया है. इस डील के बारे में अधिक जानकारी हेतु यहां क्लिक करें…
2013 Tata Indica V2 DLE BSIII डील देखें
कार देखो की वेबसाइट के अनुसार टाटा मोटर्स की 2013 मॉडल Tata Indica V2 DLE BSIII कार को 1.40 लाख रुपए की कीमत के साथ कोलकाता लोकेशन से लिस्ट किया गया हुआ है. ये कार डीजल मैनुअल वेरिएंट कार है जिसे अभी तक 1.43 लाख किलोमीटर तक चलाया जा चुका है.
कार के बारे में और बहुत कुछ
टाटा मोटर्स की 2013 मॉडल Tata Indica V2 DLE BSIII कार में 1396सीसी का तगड़ा इंजन जोड़ा गया है जो इस कार को और मजबूत बनाता है. ये थर्ड ऑनरशिप और 5 सीटर कार है. वहीं अगर इसकी एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो लगभग 5.50 लाख रुपए तक है.