Car Glass : आखिर कार के पिछले शीशे पर क्यों होती है ये लाल लाइन? यहां जानिए इसका काम…

Red Lines on Car Glass : आप लोगों ने गाड़ियों के शीशे पर कई बार रेड कलर की लाइन देखी होगी। लेकिन क्या आपको इनका मतलब पता है? क्या आपने कभी सोचा है कि कंपनी की तरफ से गाड़ियों के शीशे के ऊपर ये रेड लाइन क्यों दी जाती है? ये सिर्फ रेड कलर की लाइन नहीं है बल्कि ये एक सेफ्टी फीचर है, जो आपकी सुरक्षा के लिए दिया गया है।

आपको बता दें, कार निर्माता कंपनियां हर कार में Car Defogger की सुविधा नहीं देती जबकि ये सेफ्टी फीचर कुछ खास वेरिएन्ट में ही मिलता है। आइये जानते है कि टॉप वेरिएन्ट में मिलने वाला ये फीचर किस तरह काम करता है और क्या काम आता है?

क्या करता है Car Defogger

बता दें कि कार के पिछले शीशे पर ये लाल रंग की लाइन सर्दियों और बारिश के मौसम में शीशे पर जमने वाली भाप को दूर करने के काम आती है। डीफॉगर चलाने से पहले शीशे पर भाप जमने की वजह से पीछे आ रही कार दिख नहीं पाती लेकिन भाप हटने के बाद कार चालक को पीछे आ रही गाड़ी का व्यू क्लियर दिखने लगता है।

जिस कार में Defogger दिया जाता है, उनमे ये फीचर ऑन करने के लिए एक बटन भी दिया जाता है। बटन दबाने पर लाल रंग की लाइनों से हीट निकलने लगती है, जो हमें नहीं दिखती, लेकिन कुछ ही सेकंड में ये शीशे पर जमी भाप को गायब कर देती है। कुल मिलाकर लाल रंग की ये लाइनें गाड़ी के पिछले शीशे पर क्लियर व्यू देने में मदद करती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now