Suzuki Gixxer 250 : भारतीय बाइक बाजार में अलग-अलग कंपनियों के बाइक्स को उनकी कीमत कीमत और खासियत के लिए पसंद किया जाता है. ऐसे में अगर आप अपने लिए एक स्पोर्ट्स बाइक कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो सुजुकी जिक्सर 250 (Suzuki Gixxer 250) आपके एक बेहतर विकल्प है.
जिसकी कीमत 2 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है और ये मोटरसाइकिल दो वेरिएंट स्टैंडर्ड एडिशन और राइड कनेक्ट एडिशन में आती है. लेकिन अगर आपके पास पैसे की समस्या है तो इसे सिर्फ 6,625 रुपए की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं. आइए इस फाइनेंस प्लान को देखें…
इंजन और माइलेज
Suzuki Gixxer 250 स्पोर्ट्स नेकेड बाइक में 249cc 4-साइकिल सिंगल सिलेंडर ऑइल कूल्ड इंजन दिया हुआ है जो 26.5 पीएस पावर और 22.2 एनएम का आउटपुट जनरेट है. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और 12 लीटर फ्यूल टैंक केपेसिटी दी गई है. वहीं माइलेज की बात करें तो इस बाइक को एक लीटर पेट्रोल में 38km तक का माइलेज देती है.
सस्पेंशन व ब्रेक्स भी बेहतर
वहीं इस बाइक में सेल्फ-स्टार्ट बाइक में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन जोड़ा गया है. जबकि बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें फ्रंट व रियर व्हील दोनों पर डिस्क ब्रेक्स दिया गया है.
देखें खास फीचर्स
सुजुकी जिक्सर 250 मोटरसाइकिल में सुजुकी ईजी स्टार्ट सिस्टम, साइड स्टैंड इंटरलॉक, ब्लूटूथ एनेबल्ड डिजिटल कंसोल, एलईडी हेडलाइट व टेललाइट, ब्रश्ड फिनिश अलॉय व्हील्स, स्प्लिट सीट व ग्रैब रेल, ट्विन मफलर, बॉडी ग्राफिक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इन बाइक से है मुकाबला
वहीं इस बाइक का मुकाबला मार्केट में मौजूद KTM RC125, KTM Duke 125, Yamaha R15 V4 और Honda CB 300F से देखा जा रहा है.
क्या है फाइनेंस प्लान?
अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं लेकिन बजट प्रॉबलम की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं तो केवल आप इसे 6,625 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीदकर घर ला सकते हैं. वहीं इस फाइनेंस प्लान से जुड़ी और जानकारी आप इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं.