Royal Enfield से लाख गुना बेहतर है ये सस्ती धाकड़ Bike, कीमत और फीचर्स जान लीजिए..

Jawa 42 Bike : भारतीय बाइक बाजार में रॉयल एनफील्ड की बाईकों के बाद अगर युवाओं के बीच किसी कंपनी की बाइक को पसंद किया जाता है तो वो जावा की बाइक्स हैं. ऐसे में अगर आप भी जावा मोटर की कोई बाइक खरीदने का मन बना चुके है तो जावा 42 को देख सकते हैं.

जिसकी कीमत 1.90 लाख रुपये एक्स शोरूम से लेकर 1.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है और ये बाइक दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और ड्यूल टोन में आती है. वहीं इस बाइक के खरीदने को लेकर अगर बजट समस्या है तो भी टेंशन लेने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस बाइक को बाइक देखो की वेबसाइट पर चल रहे ऑफर के अनुसार 22,997 रुपए की डाउन पेमेंट करके खरीद सकते हैं. देखें पूरी डिटेल….

इंजन और माइलेज भी बेहतर

Jawa 42 बाइक में 294.72cc का लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया हुआ है जो 27.32PS की पावर और 26.84NM का पीक टॉर्क जरनेट करता है. वहीं इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 12.5 लीटर फ्यूल टैंक केपेसिटी के साथ आती है. जबकि माइलेज के लिहाज से इस बाइक को 33kmpl तक सड़कों पर दौड़ा सकते हैं.

देखें सस्पेंशन व ब्रेक्स भी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस क्रूज़र बाइक में आगे की ओर टेलीस्कोपिक हाइड्रॉलिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ गैस चार्ज्ड ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलता है. वहीं ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे और पीछे की तरफ 280mm और 240mm डिस्क ब्रेक्स फ्लोटिंग कैलिपर और एबीएस दिया हुआ है.

फीचर्स भी तगड़े

जावा 42 मोटरसाइकिल की फीचर लिस्ट में एनालॉग, लो बैटरी इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बल्ब टेललाइट व टर्न सिग्नल लैंप, ट्विन एग्ज़हॉस्ट, ड्यूल चैनल एबीएस, डिजिटल ओडोमीटर, हैलोजन हेडलाइट शामिल है.

देखें फाइनेंस प्लान

रही बात अगर जावा 42 मोटरसाइकिल के इस फाइनेंस प्लान की और जानकारी चाहते हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं.