Car Mileage Tips : देश के अधिकतर इलाकों में तेज गर्मी पड़ रही है और ऐसे में गाड़ी चलाने वाले लोग AC का इस्तेमाल करते हैं। कई सारे लोग ऐसे भी हैं जो गाड़ी की खिड़की खोलकर एयर कंडीशनर चलते हैं। लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि विंडो खोलकर एसी चलाने से गाड़ी का माइलेज काम होता है और फ्यूल भी ज्यादा खर्च होता है। आइये आपको बताते हैं कि इसमें कितनी सच्चाई है और हमें किस तरह AC का इस्तेमाल करना चाहिए?
एयरोडायनामिक ड्रैग
जब आप गाड़ी चलाते हैं तो हवा कार के खिलाफ बहती है। कार की बॉडी को हवा के जरिए काटने के लिए एनर्जी खर्च करनी पड़ती है। इस चीज को एयरोडायनामिक ड्रैग कहा जाता है। कार की खिड़की खोलने पर हवा का दबाव कम हो जाता है और वह गाड़ी के अंदर आने लगती है। इससे कार के एयरोडायनमिक आकार में गड़बड़ हो जाती है और माइलेज कम हो जाता है।
इंजन पर दबाव
एयरोडायनमिक ड्रैग बिगड़ने से गाड़ी के इंजन को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और इससे फ्यूल खर्च होता है। इस तरह से आपकी गाड़ी का माइलेज कम हो जाता है।
AC का असर
अगर आपको अच्छा माइलेज चाहिए तो कार की विंडो बंद करके AC का इस्तेमाल करना चाहिए। कार की खिड़की खोलकर एसी चलाने से आपकी गाड़ी फ्यूल ज्यादा खर्च करेगी और माइलेज कम होगा।
तेज स्पीड से दिक्क़त
आप जितनी तेजी से गाड़ी चलाएंगे हवा का दबाव उतना ही ज्यादा बनता है और इससे इंजन को ज्यादा मेहनत करनी होती है। इसलिए फ्यूल ज्यादा खर्च होने पर माइलेज कम हो जाता है।
ऐसे में क्या करें
अगर आपको अच्छा माइलेज चाहिए तो कार की खिड़कियां बंद करके एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि खिड़कियां खोलने से कार के मॉडल, स्पीड और ड्राइविंग की आदतों के आधार पर माइलेज पर पड़ने वाले असर में फर्क हो सकता है।