Hero Destini 125 Xtec भारतीय बाइक बाजार में मौजूद तमाम कंपनियों की स्कूटरों की तुलना में अधिक लोकप्रिय है. लेकिन अगर आप अपने लिए एक नया स्कूटर खरीदना चाहते हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है की कौन सा स्कूटर खरीदा जाएं तो आप एक हीरो की इस स्कूटर को जरूर देखें. जिसके बारे में आगे और जानकारी दी गई है.
दरअसल, भारतीय बाजार में हर समय हाई माइलेज स्कूटर्स की हमेशा डिमांड बनी रहती है. ऐसे में हीरो मोटोकॉर्प की ओर से एक धाकड़ स्कूटर है Hero Destini 125 Xtec को 2 वेरिएंट में पेश कर दिया है.
कितना पॉवरफुल इंजन आई और रेंज
Hero Destini 125 Xtec की इंजन की बात करें तो इसमें 124.6 cc का जबरदस्त इंजन दिया दिया हुआ है, जो 9 bhp की हाई पावर और 10.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं रेंज की बात करें तो ये स्कूटर प्रति लीटर पेट्रोल में 45 kmpl की माइलेज कवर करती है और इसके टॉप स्पीड 90kmph की है.
खास स्पेसिफिक्शन
वहीं इस स्कूटर में 778 mm की सीट हाइट और 115 kg का वजन क्षमता के साथ फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन जोड़ा है. जिसकी मदद से टूटी फूटी सड़कों पर आसानी से स्कूटर को चला सकेंगे.
ये हैं खास फीचर्स
इसके अलावा इस स्कूटर में 5 लीटर का फ्यूल टैंक और आरामदायक सिंगल सीट, अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर, स्टाइलिश लुक, लॉन्ग रूट ड्राइव पर हाई परफॉमेंस देता है.
इतनी है कीमत
रही बात कीमत की तो Hero Motocorp की Hero Destini 125 Xtec Scooter को मार्केट में 80,048 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. इसके अलावा इसे आप 7 कलर ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं.