₹5,756 के आसान किस्तों में घर ले जाएं Royal Enfield की ये बाइक, शानदार फीचर्स में लुक जबरदस्त

Royal Enfield Bullet 350: भारतीय बाइक बाजार में रॉयल एनफील्ड का अपना एक अलग ही दबदबा है, क्योंकि इस कंपनी की बाइक को खासकर युवाओं के बीच पसंद किया जाता है. हालांकि, इसकी कीमत अधिक होती है. लेकिन लुक और बेहतर फीचर्स के अलावा बेहतर माइलेज भी इस कंपनी की बाइक देती है. तो अगर आप Royal Enfield Bullet 350 को खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम है तो इसे महज 5,756 की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं. आइए इस खास ऑफर पर एक नजर डालते हैं.

इंजन

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक में 349cc एयर-कूल्ड काउंटर बैलेंस्ड सिंगल सिलेंडर J सीरीज इंजन जोड़ा गया है, जो 20.2ps की पावर और 27nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स और 13 लीटर फ्यूल टैंक केपेसिटी के साथ आता है.

फीचर

वहीं फीचर्स के मामले में एलसीडी इनसेट के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रोटरी स्विचगियर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल फ्यूल गॉज, ट्यूबलैस टायर, हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कंपेरिजन

इस धांसू रेंज वाली बाइक का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद होंडा हार्नेस सीबी 350 और कावासाकी डब्ल्यू175 से देखा जा रहा है.

कीमत और ईएमआई प्लान

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को 1.74 लाख रुपए एक्स शोरूम से लेकर 2.16 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ पेश किया गया है, वहीं अगर आपका बजट नहीं है तो उसे आप 5,756 रुपये मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके बाद आपको बची हुई रकम 36 महीनो के लिए 9.7% की दर से चुकाना होगा.