99% लोग नहीं जानते कार में लगे इस बटन का मतलब? आज जान लीजिए इसका सही काम..

Car Air Recirculation Button : हर साल की तरह इस बार भी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. गर्मी इस कदर पड़ चुकी है कि लोगों को घर से ऑफिस और घर से मार्केट जाने के लिए कई बार सूचना पड़ रहा है, क्योंकि लोग बाइक से मार्केट या ऑफिस जा नहीं सकते हैं और अपनी खुद की कार से जाने के लिए कई बार सूचना पड़ रहा है, क्योंकि गर्मी के दिनों में कर को कहीं पर खड़ा करना या फिर उसने बैठकर जाना भी मुश्किल हो जाता है और अंदर लगा हुआ एयर कंडीशनर भी सही तरीके से काम नहीं करता है.

लेकिन अगर आप भी अपनी कार से ऑफिस जाते हैं तो आज आपकी कार में लगे एक ऐसे बटन के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में काफी लोगों को जानकारी नहीं है. अगर आप इस बटन के बारे में जान जाते हैं तो कड़ी से गाड़ी धूप में आसानी से कर में बैठकर शिमला जैसी फिल लेते हुए निकल सकते हैं.

दरअसल, गाड़ी में लगे जिस बटन की बात कर रहे हैं उसे Air Recalculation Button बटन के नाम से जाना जाता है. इस बटन का इस्तेमाल खासकर गाड़ी की एयर कूलिंग सिस्टम को ठंडा करने के लिए किया जाता है ताकि जल्द से जल्द गाड़ी को ठंडा किया जा सके और उसमें बैठने वाले लोगों को गर्मी का एहसास ना हो.

क्या है इस्तेमाल ?

वहीं जब आप गाड़ी में बैठते हैं और बैठने के बाद एयर कंडीशनर बटन से अपनी सुविधा अनुसार एयर कंडीशनर को सेट करते हैं तो उसी के बगल में दिए गए बटन की मदद से आप और रेजोल्यूशन को ऑन करें ताकि आपकी गाड़ी जल्दी से जल्दी ठंडी हो सके और आप उसमें बैठकर सफर कर सके.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now