केवल 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट के साथ मिल रहा Hero HF Deluxe बाइक, EMI रकम भी है मामूली

Source Link ; Hero HF Deluxe EMI : भारतीय बाजार में कम बजट और अच्छा माइलेज देने वाली कई सारी बाइक मौजूद है और इसमें हीरो मोटोकोर्प की बाइक्स का नाम काफी ज्यादा आता है। इस सेगमेंट में Hero ने Splendor प्लस से लेकर HF Deluxe जैसी बाइक पेश की है जो अच्छा माइलेज देती है। अगर आप भी कोई बाइक खरीदना चाहते है तो हम आपको आज Hero HF Deluxe की EMI डिटेल्स देने जा रहे है जिसे आप मात्र 10,000 रुपये देकर घर ला सकते है। आइये जानते है पूरी खबर….

कम दाम, ज्यादा माइलेज

Hero HF Deluxe एंट्री लेवल बाइक है जिसके 4 वेरिएन्ट है। इसमें 97.2cc का इंजन दिया हुआ है जो 8.02 पीएस की मैक्सिमम पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 4 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और ये एक लीटर में 70 kmpl का माइलेज देती है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 59,998 रुपये से लेकर 69,018 रुपये तक है।

सेल्फ स्टार्ट वेरिएन्ट EMI

आपको बता दें Hero HF Deluxe के सेल्फ स्टार्ट वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 59,998 रुपये और ऑन रोड़ प्राइस 71,408 रुपये है। अगर आप इसके लिए 10,000 रुपये डाउन पेमेंट देते है तो बाकी रकम आपको 3 साल में 9 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से चुकानी होगी। जिसके लिए आपको हर महीने 1,953 रुपये की EMI देनी होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किक स्टार्ट वेरिएन्ट EMI

Hero HF Deluxe के किक स्टार्ट वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 61,870 रुपये और ऑन रोड़ प्राइस 73,630 रुपये है। इसे फाइनेंस पर खरीदने के लिए आप 10,000 रुपये डाउन पेमेंट देते है तो बाकी रकम आपको 3 साल में 9 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से चुकानी होगी। इसके लिए आपको हर महीने 2,023 रुपये की EMI देनी होगी।