शानदार मौका! 2.13 लाख की छूट पर मिल रही Mahindra Bolero, तुरंत लपक लीजिए…

Mahindra & Mahindra की ओर से हाल ही में देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के लिए एक बोलेरो एसयूवी CSD (Canteen Store Department) के जरिए पेश की गई है. इस एसयूवी को अगर कोई भी सैनिक कैंटीन से खरीदना है तो उसे काफी बेहतर छूट मिल जाएगी.

तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैंटीन से महिंद्रा बोलेरो एसयूवी को खरीदने पर कितनी बचत होगी और इसकी एक्स शोरूम कीमत कितनी होने वाली है?

दरअसल, कंपनी की B4 टर्बो डीजल मैनुअल पावरट्रेन वाली मॉडल आपको 8,35,872 रूपए CSD कीमत में मिल जायेगी और इसका B6 OPT टर्बो डीजल मैनुअल मॉडल 8,77,502 रुपए की कीमत मिल रही है.

देखें कीमत और अंतर

वहीं अगर एक्स शोरूम कीमत को देखा जाए और अंतर पर नजर डालें तो B4 टर्बो डीजल मैनुअल पावरट्रेन वाली मॉडल आपको 9,97,600 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ मार्केट में आती है लेकिन CSD लगने के बाद इसकी कीमत 1,61,728 रुपए सीधे कम हो जाती है और इसे तब आप 8,35,872 रुपए में खरीद सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा इसका B6 OPT टर्बो डीजल मैनुअल मॉडल मार्केट में 10,90,599 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के लॉन्च हुआ है लेकिन CSD लगते ही कीमत में 2,13,097 रुपए की कटौती हो जाती है और तब इसकी कीमत 8,35,872 रुपए हो जाती है.