Used TVS XL 100 Bike : अगर आप एक व्यापारी हैं या फिर डेली यूज के लिए किसी ऐसी सेकंड हैंड बाइक की तलाश में लगे हुए हैं, जो कम कीमत में बेहतर माइलेज देती हो और बेहतर कंडीशन में हो तो ऐसे में बाइक देखो की वेबसाइट पर अभी के समय में टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) की टीवीएस एक्सएल 100 कम्फर्ट (TVS XL 100 Comfort) बाइक केवल ₹15,000 की कीमत के साथ लिस्ट की गई है जो आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है. आइए इस बाइक के बारे में और डिटेल से देखें…
TVS XL 100 Comfort डील
टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) की 2018 मॉडल टीवीएस एक्सएल 100 कम्फर्ट (TVS XL 100 Comfort) बाइक मार्केट में 61,000 रुपए एक्स शोरूम की कीमत में मिल जाती है. लेकिन बाइक देखो की वेबसाइट पर चल रहे ऑफर में आप इसे 15,000 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं और इस अहमदाबाद लोकेशन से जोड़ा गया है. जिसे अभी तक कुलमिलाकर 20,000km तक चलाया जा चुका है.
बाइक में दिया गया ये सब कुछ
वहीं ये बाइक TVS XL 100 की कंफर्ट वेरिएंट 2018 मॉडल है. इसमें 99.7cc का इंजन जोड़ा गया है. जो 4.35 पीएस की पावर और 6.5 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. इसके अलावा माइलेज की बात करें तो इसे एक लीटर फ्यूल में 67km तक चला सकते हैं. वहीं बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम से लिहाज से आगे और पीछे ड्रम दिया गया है.