WagnoR GST Free : अब Maruti ने देश के जवानों के लिए अपनी हैचबैक कार WagnoR पर भारी डिस्काउंट का ऑफर जारी किया है। आपको बता दें अब अगर कोई भी सेना का जवान इसे कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट खरीदना है तो उसे GST में छुट दी जा रही है.
जिससे इसकी कीमत कम हो जाती है। हाल ही में कंपनी ने Maruti Suzuki WagnoR की CSD कीमतें अपडेट की है। आइये आपको बताते है कि इनमे कितनी छूट दी गई है और कितना कीमत में अंतर मिलेगा?
14% GST की छूट
जानकारी के लिए बता दे कि अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्मेंट से अगर कोई सेना का जवान Maruti Suzuki WagnoR खरीदता है तो उसे 28% GST की जगह अब 14% GST ही देनी पड़ेगी।
इतना मिलेगा अंतर
आपको बता दें कि अगर आप शोरूम के बजाय अगर कैंटीन से Maruti WagnoR को खरीदते है तो आपको एक्स शोरूम प्राइस की तुलना में CSD कीमतें लगभग 92,000 रुपये से लेकर 1.14 लाख रुपये तक कम है। ये सभी कीमत वेरिएन्ट और मॉडल के हिसाब से अलग-अलग है।