Used TVS Jupiter Scooter : अगर आप अपने लिए कम बजट में एक स्कूटी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और स्कूटी बेहतर कंडीशन में हो साथ ही वो माइलेज भी अच्छा दे रही हो तो ऐसे में आप टीवीएस मोटर्स की टीवीएस जूपिटर 2018 मॉडल स्कूटर को देख सकते हैं, जो बाइक देखो की वेबसाइट पर लिस्ट की गई है. आइए इस डील के बारे में और डिटेल से जानते हैं.
यहां देखें ऑफर
दरअसल, इस खास ऑफर में आपको TVS की ये स्कूटर मात्र 30 हजार रुपए की कीमत में मिल रही है, जिसे अपनी तक कुल 15 हजार किलोमीटर तक चलाया गया है और लोकेशन अहमदाबाद जोड़ा हुआ है. इसके अलावा खास बात ये है कि ये 2018 मॉडल स्कूटर है.
क्या खास ?
वहीं इसमें 109.7cc का इंजन दिया गया है जो 7.99ps की पावर और 8.4एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसमें बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिए ड्रम ब्रेक और ट्यूबलेस टायर दिया हुआ है. रही बात माइलेज की तो इस स्कूटर को आप एक लीटर पेट्रोल में लगभग 62km तक चला सकते हैं.
नोट:- ऊपर आर्टिकल में बताई गई स्कूटर की कीमत और माइलेज के साथ-साथ सभी जानकारियां बाइक देखो की वेबसाइट से ली गई है. इसीलिए आप इसे खरीदने से पहले अच्छी तरीके से इसके बारे में जानकारी जरूर इकट्ठा कर लें.