अब पेट्रोल पंप पर AI Robot भरेगा गाड़ी में तेल..

AI Robot : आपने आजकल हॉलीवुड फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी रोबोट के किस्से और कारनामे देखे होंगे। लेकिन आपने आज तक कभी रोबोट को कार में फ्यूल भरते हुए नहीं देखा होगा। दुनिया में लगभग सभी देश ऐसे हैं जो फ्यूल भरने के लिए पेट्रोल पंप पर लोगों को रखते हैं। लेकिन आपको जानकारी हैरानी होगी कि कई सारे देश है, जहां पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरने के लिए रोबोट को रखा गया है।

आपको बता दें कि UAE के आबू धाबी में नेशनल ऑयल कंपनी ने गाड़ियों में फ्यूल भरने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से AI Robot को तैयार किया है। ये AI Robot बहुत ही आसानी से गाड़ियों में फ्यूल भर सकता है।

कैसे काम करता है ये रोबोट?

इस बारे में बात करते हुए आबू धाबी की नेशनल ऑयल कंपनी ने बताया कि AI रोबोट में कैमरा और सेंसर है जिसकी मदद से ये काम करता है। ये रोबोट गाड़ी की तरफ बढ़ता है और फिर फ्यूल टैंक कैप को खोलता है और फिर फ्यूल पाइप का नोजल गाड़ी में लगाता है।

नेशनल ऑयल कंपनी के अनुसार ये रोबोट कंप्यूटर विजन टेक्नोलॉजी के ऊपर काम करता है। इस रोबोट की खासियत है कि इसे पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है और यह तेजी से काम करने में सक्षम है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस रोबोट को ADNOC Al Reem Island पेट्रोल स्टेशन पर दिखाया गया है और इसे मौजूदा कर्मचारियों की मदद के साथ इस्तेमाल किया जाएगा। इस AI रोबोट के आने से दो बड़े फायदे होंगे, जिनमें पहला प्रोडक्टिविटी को बूस्ट करने में मदद मिलेगी और फ्यूल टाइम को भी कम किया जा सकता है।