भारत में मात्र 10 लाख मिल में रही ये सोने की ये Mercedes Car, जानिए- डिटेल में…

Mercedes-Benz E-Class : दुबई की सड़कों पर सोने की कार दौड़ते हुए मिल जाती है जो कि आम बात हो चुकी है। लेकिन, अब भारतीय सड़कों पर भी अमीर लोग गोल्डन कार चलाने लगे है। इन्हे बनाने में काफी खर्चा आता है और ये काफी कम आपको देखने को मिलती है।

अगर सोने की बनी हुई कार 10 लाख रुपये से भी कम में मिल रही है, तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे। आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में रहने वाला एक सेकंड हैंड डीलर सोने की मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास लग्जरी सेडान सिर्फ 9.75 लाख रुपए में बेचने को तैयार है।

यूट्यूब चैनल माय कंट्री माय राइड पर शेयर किए गए वीडियो के अनुसार, 2012 मॉडल लग्जरी Mercedes-Benz E-Class सिर्फ 75,000 किमी चली है। जबकि इस कार की देखभाल भी अच्छी तरह से की गई है। इसमें आपको फीचर्स के तौर पर कंपनी फिटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीटें, इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेदर अपहोल्स्ट्री, ओरिजिनल अलॉय व्हील, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए है।

कीमत के हिसाब से ये पुरानी गोल्डन कारें बेहद आकर्षक दिखाई देती है। लेकिन अगर इनके इंजन में ज्यादा खराब होगी तो इसे ठीक करने में खर्चा ज्यादा आएगा। इसलिए इन्हे खरीदने से पहले कोई भी नुकसान के बारे में जांच कर लेनी चाहिए।

कई बार लोग बॉडी पैनल पर किसी भी क्षति या खरोंच को छिपाने के लिए अपनी कारों का पेंट लेयर चेंज करा देते हैं, लिहाजा खरीदने से पहले किसी अधिकृत सर्विस सेंटर या मैकेनिक से इसकी जांच अवश्य करा लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now