Bajaj Pulsar 180 ABS Deal: अगर आप अपने लिए एक सेकंड हैंड बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट कम है, तो ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं. जहां से आप बजाज ऑटो जैसी बड़ी दोपहिया कंपनी की बाइक को आधी से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. आइए बिना देरी के इस डील के बारे में जानते हैं.
दरअसल, हम जिस वेबसाइट की बात कर रहे हैं वह बाइक देखो है और इस वेबसाइट पर हर समय सेकंड हैंड बाइक को कम कीमत में लिस्ट किया जाता है. ऐसे में अभी के समय में बजाज ऑटो की बजाज पल्सर 180 एबीएस बाइक को महंत ₹20000 की कीमत के साथ पुणे लोकेशन के साथ लिस्ट किया गया है.
देखें ये शानदार डील
बता दें कि, अभी के समय में इस बाइक को केवल ₹20, 000 की कीमत के साथ जोड़ी गई है और यह बाइक अब तक कुल मिलाकर 1 लाख km तक चलाई जा चुकी है. वहीं यह 2009 मॉडल बाइक है.
बाइक में क्या खास ?
Bajaj Auto की ये बाइक 178.6 सीसी इंजन से लैस है जो 17.02 पीएस की पावर और 14.22 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. इतना ही नहीं इस बाइक की कुल वजन क्षमता 145 Kg की है आई इसमें बेहत ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से Double Disc ब्रेक दिया गया है.