Grand Vitara को टक्कर देने आ रही ये नई हाइब्रिड SUV, कम कीमत में मिलेगा खूब माइलेज..

Upcoming Renault Austral Hybrid : भारतीय बाजार में रेनो अपनी कारों की सेल बढ़ाने के लिए एक और नया कदम उठा रही है। दरअसल, अब रेनो कंपनी अपनी Austral Hybrid कार की टेस्टिंग भारत में शुरू कर दी है। लेकिन इसकी लॉन्चिंग को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

4 मीटर से ज्यादा लंबी SUV

आपको बता दें की Renault Austral Hybrid को रेनो निसान की साझेदारी में तैयार किया जा रहा है। ये दोनों ही CMF-CD प्लेटफार्म पर बेस्ड एक बड़ी क्रॉसओवर SUV है। इसकी लंबाई 4510mm, चौड़ाई 1825mm और ऊंचाई 1644mm और व्हीलबेस 2667mm का है। इसमें आपको C-साइज के LED DRL, LED हेडलाइट्स, क्रोम जड़ी ग्रिल, 20 इंच अलॉय व्हील और नीचे ग्रिल में एरो आकार के एलिमेंट दिए गए है।

हाइब्रिड इंजन से होगी लैस

Renault Austral में 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो 400V हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2kWh बैटरी से जुड़ा होगा। ये 200bhp का आउटपुट देगा। ये Maruti Grand Vitara की तरह ही काम करेगी और इसमे माइलेज भी काफी शानदार होगा। Maruti Grand Vitara Hybrid 1200 किमी का माइलेज देती है। सेफ्टी के लिए इसमें ADAS सुइट और 360 डिग्री कैमरा दिए गए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मिलेगा लग्जरी इंटीरियर

Renault Austral Hybrid में 12 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंस्ट्रूमेंटेशन स्क्रीन, 9.3 इंच हेड अप डिस्प्ले, हरमन ऑडियो सिस्टम मिलेगा। इसमें शीट मेटल प्रोफाइलिंग में अट्रैक्टिव क्रीज और कट्स और पीछे कनेक्टेड 3D LED टेल लाइट्स मिलेगी। भारत में इसकी टक्कर Tata Harrier और XUV700 से हो सकती है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 10 लाख रुपये के करीब हो सकती है।