MG Cloud EV : MG Motors भारत में अपनी तीसरी Electric Car लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। MG Cloud EV नाम की इस Electric Car को सितंबर 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। ये कार इंडोनेशियन और चाइनीज मार्केट में वुलिंग और बाओजन ब्रांडिंग के साथ आती है। आइये जानते है इसके फीचर्स, बैटरी, रेंज और कीमत की पूरी जानकारी…..
मिलेंगे ये फीचर्स
MG Cloud EV में आपको फ्लोटिंग स्क्रीन मिलेगी, डिजिटल डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ी टचस्क्रीन, आकर्षक केबिन, आगे और पीछे की तरह फुल एलईडी लाइट बार, फ्लश डोर हैंडल्स, फ्रंट बंपर पर माउंट हेडलैंप, फुल रिक्लाइन फ्रंट सीट बैकरेस्ट जैसा सोफा मोड़ भी दिया जायेगा। इंडोनेशियाई मार्केट में ये कार ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम) टेक्नोलॉजी और 360 डिग्री कैमरा फीचर के साथ आती है।
बैटरी और रेंज
MG Cloud EV में आपको कंपनी की तरफ से 37.6 kWh और 50.6 kWh का बैटरी पैक दिया जायेगा जो क्रमशः 360 किमी और 460 किमी की रेंज दे सकता है। इसमें आपको परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर दी गई है, जो फ्रंट एक्सल पर फिट की गई है, ये 134bhp की पावर जनरेट करता है। लेकिन भारत में इसका कौनसा मॉडल पेश किया जायेगा, इसकी जानकारी अभी तक नहीं है।
कितनी होगी कीमत
भारतीय बाजार में MG Cloud EV की एक्स शोरूम प्राइस करीब 20 लाख रुपये तक हो सकती है। जबकि MG Comet EV की एक्स शोरूम प्राइस 6.99 लाख से 9.53 लाख रुपये के बीच है। दूसरी MG ZS EV है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 25.44 लाख है।