Upcoming MG Cloud EV : एमजी मोटर्स द्वारा देश में कई सारी गाड़ियों को भारतीय बाजार में पेश किया गया है और अब JSW MG अपनी अपकमिंग MG Cloud EV को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइये आपको बताते है कि इसमें क्या फीचर्स मिल सकते है और इसकी लॉन्चिंग कब तक हो सकती है?
लॉन्च होगी Cloud EV
अब MG Motors भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने Cloud EV का टीजर जारी कर दिया है और इसके बाद अब इस इलेक्ट्रिक SUV की लॉन्चिंग पक्की मानी जा रही है। लेकिन अब तक कंपनी की तरफ से भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इसे फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।
बैटरी और रेंज
नई MG Cloud EV में आपको 50.6 kWh की बैटरी मिलेगी जो सिंगल चार्ज में 460 किलोमीटर की रेंज देगी। नॉर्मल चार्जर से इसकी बैटरी को 7 घंटे में 20-100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। जबकि फास्ट चार्जर से मात्र 30 मिनट में इसे 30-100 फीसदी तक चार्ज कर सकते है। नई ईवी में परमानेंट मेग्नेट, सिंकोरियस मोटर को दिया जा सकता है, जिससे 134 हॉर्स पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है।
मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
अपकमिंग MG Cloud EV में आपको पैनोरमिक सनरूफ, 2.5 फिल्टर, डिजिटल एसी, सेकेंड रो के लिए एसी, 360 डिग्री कैमरा, मल्टी फंक्शन स्टेयरिंग व्हील, की-लैस एंट्री, 135 डिग्री तक रिक्लाइन होने वाली बैकसीट, 6वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 4वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट, एंबिएंट लाइट, 8.8 इंच डिजिटल एमआईडी, 1707 लीटर तक का बूट स्पेस, यूएसबी पोर्ट, वायरलैस चार्जर, यूएसबी, ब्लूटूथ, 15.6 इंच कंट्रोल पैनल वाली स्क्रीन, स्मार्ट इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे शानदार फीचर्स मिलने वाले है।
क्या है सेफ्टी फीचर्स
इसके अलावा आपको Cloud EV में सेफ्टी के लिए चार एयरबैग, ABS, EBD, ब्रेक असिस्ट, ESC, ESS, EBP, इमोबिलाइजर, एंटी थेफ्ट अलार्म, ADAS, HHC, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकर, TPMS और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए है।