Joy-E Wolf E-Scooter : देशभर में तेजी अलग-अलग कंपनियों के इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटरों की डिमांड तेजी बढ़ती जा रही है. ऐसे में अगर आप भी कॉलेज या ऑफिस जानें के लिए एक बेहतर रेंज और कम बजट वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो जॉय ई-बाइक वोल्फ (Joy-E Wolf E-Scooter) को देख सकते हैं.
इसकी कीमत मार्केट में 75,000 रुपए एक्स शोरूम से लेकर 91,350 रुपए एक्स शोरूम तक किया गया है. लेकिन अगर आप चाहें तो इसे फाइनेंस प्लान के मुताबिक ₹2,271 की आसान सी किस्त में घर ला सकते हैं.
पावर ट्रेन, रेंज और मोटर
वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी की बात करें तो इसमें 1.8Kwh की लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ 250W बीएलडीसी हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है. वहीं रेंज के लिहाज से इसे सिंगल चार्ज में लगभग 60km तक चला सकते हैं और इसमें लगी बैटरी को फुल चार्ज करने में 3/4 घंटे का समय लग जाता है.
फीचर्स भी तगड़े
रही बात जॉय ई-बाइक वोल्फ (Joy-E Wolf E-Scooter) के फीचर्स की तो इसमें फास्ट चार्जिंग सिस्टम, क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, लो बैटरी अलर्ट, यात्रियों के लिए सिंगल सीट, लेटलाइट, हैडलाइट एलईडी दी गई है.
ब्रेक और सस्पेंशन
वहीं, अगर इस स्कूटर के सस्पेंशन पर नजर डालें तो इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की ओर डबल एडजिटेबल शॉक एब्जोरबर सस्पेंशन दिया गया है. इसके अलावा ब्रेकिंग सिस्टम के लिए आगे और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक जोड़ा गया है.