युवाओं को खूब पसंद आ रही Royal Enfield की ये नई धांसू बाइक, 1 लीटर में 30Km चलेगी…

Source Link : https://hindi.news24online.com/auto/royal-enfield-guerrilla-mileage-colours-price-features-full-details-here/801670/

Royal Enfield Guerrilla : आजकल के युवाओं को आकर्षक कल ऑप्शन काफी पसंद आते है और ऐसे में न्यू जनरेशन की फेवरेट Royal Enfield ने अपनी नई बाइक में 5 नए कलर ऑप्शन पेश किए है। इस बाइक में अब कंपनी येलो, गोल्ड, ब्लैक सहित कई ड्यूल कलर दे रही है। इस बाइक में जबरदस्त पावर और शानदार माइलेज भी दिया गया है। हम बात कर रहे है Royal Enfield Guerrilla 450 की।

इंजन और माइलेज

Royal Enfield Guerrilla 450 में आपको 452cc का दमदार इंजन मिलता है। ये बाइक हाई स्पीड के लिए 39.47 bhp की पावर और 40 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। इस बाइक की टॉप स्पीड 122 kmph है। इसके दोनों तरफ आपको डिस्क ब्रेक दिए गए है। वहीं अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर भी मिलते है। 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आने वाली ये बाइक आपको 30 kmpl का माइलेज देती है।

क्या है इसके फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दिखने में एकदम डैशिंग लुक के साथ आने वाली इस बाइक की सीट हाईट 780mm है और इसकी लंबाई 2090 mm है जिससे ये आसानी से हर तरह के रास्तों में हैंडल हो सकती है। इसमें लंबी दूरी के लिए 11 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते है। भारी-भरकम दिखने वाली इस बाइक का वजन 185 किलो है और इसके फ्यूल टैंक पर ग्राफिक्स भी दिया गया है। बाइक में सिंपल हैंडलबार, डिजिटल स्पीडोमीटर, आरामदायक सीट और हैवी सस्पेंशन पावर मिलता है। इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

कलर ऑप्शन और कीमत

Royal Enfield Guerrilla 450 में आपको 5 नए कलर ऑप्शन येलो रिबन, स्मोक सिल्वर, गोल्ड डिप, ब्रावा ब्लू और प्लाया ब्लैक दिए गए है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 2.39 लाख रुपये से शुरू होती है।