TVS Jupiter बनी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर, Honda Activa देखती रह गई…

TVS Sells Increase : भारत में काफी ज्यादा टू व्हीलर की डिमांड रहती है। अब TVS ने पिछले महीने जून में डोमेस्टिक मार्केट में 8.43% की सालाना बढ़ोतरी के साथ ही 2,55,723 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि, TVS Jupiter पिछले महीने बिक्री के मामले में टॉप पर रहा है।

इस दौरान TVS Jupiter ने 12.21% बढ़ोतरी के साथ सालाना 72,100 यूनिट्स की बिक्री की है। इस प्रकार अकेले TVS Jupiter का मार्केट 28.19% रहा है। जबकि जून 2023 में TVS Jupiter ने 64,252 यूनिट्स की बिक्री की है। आइये जानते है TVS मोटर्स के अलग-अलग टू व्हीलर की बिक्री के बारे में…..

32% बढ़ी TVS Apache की बिक्री

TVS Jupiter के बाद दूसरे नंबर पर TVS XL100 ने 17.10% की सालाना बढ़ोतरी के साथ 40,397 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि इस मामले में तीसरे नंबर पर TVS Apache ने 32.12% की बढ़ोतरी के साथ 37,162 यूनिट्स की बिक्री की है।

इसके अलावा चौथे नंबर पर TVS Rider ने 13% की सालाना गिरावट के साथ 29,850 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि पांचवे नंबर पर TVS Ntorq ने 0.94% की गिरावट के साथ 27,812 यूनिट्स की बिक्री की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दसवें नंबर पर रही TVS Ronin

इसके अलावा छठवें नंबर पर TVS iQube ने 5.17% की बढ़ोतरी के साथ 15,120 यूनिट्स की बिक्री की है। सातवें नंबर पर TVS Sport ने 0.43% की गिरावट के साथ 11,619 यूनिट्स की बिक्री की है।

जबकि, आठवें नंबर पर TVS रेडियन ने इस दौरान 5.28% की बढ़ोतरी के साथ 10,274 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि नौवें नंबर पर TVS Zest ने 49.07% की बढ़ोतरी के साथ 8,779 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि 10वें नंबर पर बिक्री के मामले में केवल 1,814 यूनिट्स की बिक्री TVS Ronin ने की है।