TVS Sells Increase : भारत में काफी ज्यादा टू व्हीलर की डिमांड रहती है। अब TVS ने पिछले महीने जून में डोमेस्टिक मार्केट में 8.43% की सालाना बढ़ोतरी के साथ ही 2,55,723 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि, TVS Jupiter पिछले महीने बिक्री के मामले में टॉप पर रहा है।
इस दौरान TVS Jupiter ने 12.21% बढ़ोतरी के साथ सालाना 72,100 यूनिट्स की बिक्री की है। इस प्रकार अकेले TVS Jupiter का मार्केट 28.19% रहा है। जबकि जून 2023 में TVS Jupiter ने 64,252 यूनिट्स की बिक्री की है। आइये जानते है TVS मोटर्स के अलग-अलग टू व्हीलर की बिक्री के बारे में…..
32% बढ़ी TVS Apache की बिक्री
TVS Jupiter के बाद दूसरे नंबर पर TVS XL100 ने 17.10% की सालाना बढ़ोतरी के साथ 40,397 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि इस मामले में तीसरे नंबर पर TVS Apache ने 32.12% की बढ़ोतरी के साथ 37,162 यूनिट्स की बिक्री की है।
इसके अलावा चौथे नंबर पर TVS Rider ने 13% की सालाना गिरावट के साथ 29,850 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि पांचवे नंबर पर TVS Ntorq ने 0.94% की गिरावट के साथ 27,812 यूनिट्स की बिक्री की है।
दसवें नंबर पर रही TVS Ronin
इसके अलावा छठवें नंबर पर TVS iQube ने 5.17% की बढ़ोतरी के साथ 15,120 यूनिट्स की बिक्री की है। सातवें नंबर पर TVS Sport ने 0.43% की गिरावट के साथ 11,619 यूनिट्स की बिक्री की है।
जबकि, आठवें नंबर पर TVS रेडियन ने इस दौरान 5.28% की बढ़ोतरी के साथ 10,274 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि नौवें नंबर पर TVS Zest ने 49.07% की बढ़ोतरी के साथ 8,779 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि 10वें नंबर पर बिक्री के मामले में केवल 1,814 यूनिट्स की बिक्री TVS Ronin ने की है।