Yamaha Fz 25 Bike : यामाहा एफजेड 25 मोटरसाइकिल 1.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में आती है. जो एक स्टैंडर्ड वेरिएंट में उपलब्ध है. ये बाइक स्पोर्टी लुक और राइड के लिए एक बेहतर बाइक ऑप्शन है.
इस बाइक को युवाओं के बीच काफी पसंद किया जा है. अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसे सिर्फ 5,347 रुपए की आसान सी किस्त में ले सकते हैं. इस ऑफर के बारे में अधिक जानकारी हेतु यहां क्लिक करें …
Yamaha Fz 25 के इंजन व माइलेज
इस मोटरसाइकिल में 249cc एयर कूल्ड 4-स्ट्रोक SOHC 2-वॉल्व इंजन दिया गया है जो 20.8 पीएस की पावर और 20.1 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स दिया गया है.
वहीं ये बाइक 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को यह बाइक 11.32 सेकंड में पकड़ लेती है और इसे प्रति लीटर पेट्रोल में 50km तक दौड़ा सकते हैं.
Yamaha Fz 25 के सस्पेंशन व ब्रेक्स
इस स्पोर्ट्स नेकेड बाइक में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड पर इसमें 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंशन मिलते हैं. वहीं ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें फ्रंट और रियर साइड में ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं.
Yamaha Fz 25 के फीचर्स
इस 2-व्हीलर की फीचर लिस्ट में ड्यूल चैनल एबीएस + डिस्क ब्रेक, मल्टीफंक्शन नेगेटिव एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, क्लास डी बाय फंक्शनल एलईडी हेडलाइट + एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप, एडवांस मिडशिप मफलर कवर शामिल हैं.