Bajaj CT 125X : बजाज ऑटो की एक से बढ़कर एक बाइक भारतीय बाइक बाजार में दस्तक दे चुकी हैं जो अपनी फीचर्स, माइलेज और कम बजट को लेकर लोगों के बीच लोकप्रिय हैं. ऐसी ही एक बाइक Bajaj CT 125X है जिसे कंपनी ने 73,869 रुपए की शुरुआती कीमत से लेकर 77,069 रुपये एक्स-शोरूम तक के साथ लॉन्च किया है.
यह बाइक माइलेज के लिहाज से 60km का माइलेज देती है और अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपके पास एक बढ़िया मौका है, क्योंकि बाइक देखो की वेबसाइट के अनुसार अभी इसे आप केवल 999 रुपए खर्च कर ही खरीद सकते हैं. आगे जानने के लिए यहां क्लिक करें..
Bajaj CT 125X के इंजन
इस कम्यूटर बाइक में 124.4cc एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 10.9 पीएस और 11 एनएम तक का है. इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 11 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है.
Bajaj CT 125X के सस्पेंशन व ब्रेक्स
इस बाइक में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड पर इसमें ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं. जबकि ब्रेकिंग के लिए इसके लोअर वेरिएंट में फ्रंट व रियर दोनों साइड पर ड्रम ब्रेक्स लगे हुए हैं.
Bajaj CT 125X के फीचर्स
Bajaj CT 125X मोटरसाइकिल में यूएसबी चार्जर फ़ंक्शनैलिटी के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेललाइट और इंडिकेटर, इसमें फ्रंट काव्ल पर वी-शेप्ड एलईडी डीआरएल यूनिट, हैलोजन हेडलाइट, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) भी दिया गया है.