TVS iQube ST : हाल ही में TVS ने अपने टॉप स्पेक iQube ST वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है और अब इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है। लगभग 2 साल बाद कंपनी ने नया बेस वेरिएंट और टॉप वेरिएंट पोर्टफोलियो में शामिल किया है। इसमें कंपनी ने बड़ी बैटरी भी दी है जिससे इसकी रेंज बढ़ चुकी है। आइये आपको बताते है TVS iQube ST की बैटरी क्षमता, रेंज, कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी…..
TVS iQube वेरिएन्ट की डिटेल्स
सबसे पहले हम TVS iQube के बेस वेरिएन्ट iQube 09 की बात करें तो इसमें 2.2 kWh की बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में 75 किमी रेंज देती है और 2 घंटे में 0-80% चार्ज हो जाती है। इसमें 30 लीटर स्टोरेज और 75 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 97,307 रुपये है और कंपनी ₹10000 का लॉयल्टी बोनस दे रही है
TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर का दूसरा वेरिएन्ट iQube 12 है जिसमें 3.4 kWh की बैटरी दी गई है और इसकी टॉप स्पीड 75 kmph है। इसमें भी 30 लीटर का बूट स्पेस है। इसके अलावा टर्न बाय टर्न इंडिकेटर, 5 इंच TFT डिस्प्ले, कॉल अलर्ट, मल्टी राइड मोड्स, थेफ्ट अलार्म, मैसेज अलर्ट और रिवर्स पार्किंग जैसे फीचर्स मिलते है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,19,628 रुपये है और आपको 27,000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है।
iQube ST
इसमें पहला वेरिएन्ट 3.4 kWh बैटरी पैक के साथ आता है जो सिंगल चार्ज में 100 किमी रेंज ऑफर करता है। इसे 0-80% चार्ज होने में 2.5 घंटे लगते है। जबकि इसमें 7 इंच TFT डिजिटल डिस्प्ले, जो अलेक्सा वॉइस असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज के साथ आता है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 1,38,555 रुपये है जिस पर 27,000 रुपये की सब्सिडी मिलती है।
iQube ST का दूसरा और नया वेरिएन्ट 5.1 kWh बैटरी पैक के साथ आता है जिसे अब लॉन्च किया गया है। ये सिंगल चार्ज में 150 किमी रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 82 kmph है। इसमें आपको 3.4 kWh जैसे फीचर्स ही देखने को मिलते है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 1,85,373 रुपये है जिस पर किसी प्रकार की सब्सिडी नहीं मिलती है।