Hero की औकात दिखाने के लिए Honda पेश की 60kmpl वाली ये धांसू बाइक, देखें- Details..

Honda Livo : भारतीय बाजार में Honda की कई बाइक्स पसंद की जाती है क्योंकि लोगों को कम कीमत में बेस्ट माइलेज और शानदार फीचर्स वाली बाइक खास कर पसंद आती है. ऐसे में आज हम कंपनी की एक धांसू बाइक Honda Livo को देखते हैं जो 80 हजार रुपए से भी कम कीमत में मिलती है. आइए इस बाइक के बारे में और डिटेल से जानते हैं..

इंजन और माइलेज

Honda Livo में 109.51 cc का दमदार इंजन लैस किया है. जो 8.6 bhp की पावर और 9.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये बाइक 60 kmpl की हाई माइलेज कवर करती है. इसके अलावा ये 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस आता है. Honda Livo में एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें ड्रम और डिस्क दोनों ब्रेक ऑप्शन में मौजूद है.

Honda Livo के फीचर्स

Honda Livo में डिजिटल कंसोल, डैशिंग लुक्स, सिंगल पीस सीट, ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील, इस बाइक में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक डुअल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिल जाता है.

देखें कीमत

Honda Motorcycle की Honda Livo बाइक को कंपनी ने मार्केट में 78,500 रुपए एक्स शोरूम तय किया है.