Two Wheeler Loan : भारत में स्टूडेंट्स के बीच आजकल बाइक और टू व्हीलर खरीदने को लेकर काफी ज्यादा उत्सुकता देखी जाती है। लेकिन अधिकतर स्टूडेंट है जिनके पास बाइक खरीदने के लिए पैसे नहीं होते है।
वे चाहे तो बाइक या टू व्हीलर लोन पर ले सकते है। लेकिन क्या एक स्टूडेंट टू व्हीलर लोन ले सकता है? अगर ले सकता है तो क्या नियम और शर्त है जिनकी पालना करनी होगी? आइये जानते है विस्तार से पूरी डिटेल्स…..
सबसे पहले जाने ये नियम
अगर कोई स्टूडेंट टू व्हीलर के लिए लोन लेना चाहता है तो एक अच्छे सिबिल स्कोर वाले गारंटर या को-एप्लिकेंट आपको साथ लाना होगा। उसका खुद का बिजनेस हो या वो नौकरी करता हो और उसका सिबिल स्कोर 700 अंक से अधिक होना चाहिए। वह भारत का निवासी होना चाहिए और उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। आपके पास एक स्थायी एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
नहीं है कोई प्रतिबंध
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में आम तौर पर तीन दिन तक का समय लगता है। औसतन, स्टूडेंट एप्लीकेंट के लिए लोन पीरियड सिर्फ तीन साल तक ही बढ़ाई जाती है। टाटा कैपिटल के अनुसार स्टूडेंट अपनी मर्जी से किसी भी प्रकार का टू व्हीलर खरीद सकता है और उसके ऊपर कोई प्रतिबंध नहीं है। वे चाहे तो सुपरबाइक्स से लेकर इलेक्ट्रिक मोपेड तक किसी पर भी लोन ले सकता है। छात्र के लिए ज्यादातर टू व्हीलर लोन एक प्रकार का असुरक्षित लोन है। इसलिए, किसी सिक्योरिटी की जरूरत नहीं है।
को-एप्लिकेंट या गारंटर के डॉक्यूमेंट्स
इसके साथ टू व्हीलर लोन की KYC के लिए आपके पास पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि होने चाहिए। एड्रेस प्रूफ के तौर पर आपके पास बैंक पासबुक, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल आदि होना चाहिए।
अगर गारंटर नौकरी करता है तक उसकी पिछले 6 महीने की पे-स्लिप और पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए। अगर गारंटर बिजनेस करता है तो पिछले दो वर्षों का आयकर रिटर्न, पिछले एक वर्ष का बैंक स्टेटमेंट, व्यवसाय प्रमाण की जरूरत पड़ेगी।