Car Break Tips : गाड़ी रोकने के लिए पहले ब्रेक दबाएं या क्लच? यहां दूर कर लें कंफ्यूजन…

Car Break Tips : कार को चलाना और उसे चलाने में एक्सपर्ट होना दोनों ही अलग बात है। आजकल लोग ड्राइविंग स्कूल से कार चलना सीखते हैं इसलिए वह जल्दी ही कार ड्राइविंग सीख लेते हैं लेकिन कम समय मिलने के कारण वह इसकी बारिकियों को नहीं समझ पाते हैं। सही से कार ना चला पाने के कारण इसका माइलेज भी कम मिलता है और इंजन पर भी लोड पड़ता है।

कार ड्राइविंग के दौरान सबसे पहले इसकी A, B, C सिखाई जाती है यानी एक्सलरेटर, ब्रेक और क्लच। कार चलाने के लिए इन तीनों का सही इस्तेमाल आना जरूरी है। लोगों को यह नहीं पता होता कि कार को रोकने के लिए पहले क्लच दबाना चाहिए या ब्रेक?

इसमें ज्यादा लोग पहले क्लच ही दबाएंगे। लेकिन इनका इस्तेमाल कार की स्पीड के हिसाब से बदलता है। आइये आपको बताते हैं कि किन परिस्थितियों में कार को रोकने के क्या तरीके होते है?

जब गाड़ी हाई स्पीड में हो

यदि आप हाईवे पर ड्राइव कर रहे हों और आपको गाड़ी रोकने की जरूरत पड़े तो आपको पहले एक्सेलेरेटर से पैर हटाकर ब्रेक लगाना है। इसके बाद क्लच का प्रयोग होना चाहिए। जब गाड़ी रुकने वाली हो तब क्लच दबाना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जब गाड़ी कम स्पीड में हो

अगर आप ट्रैफिक में गाड़ी चला रहे है और ये ज्यादा स्पीड में नहीं है तो पहले ब्रेक दबाने से गाड़ी झटके से बंद हो जाएगी। इसलिए ट्रैफिक में पहले क्लच दबाना चाहिए और फिर ब्रेक दबाना चाहिए।

जब कार को धीरे करना हो

कार की रफ्तार केवल कम करने के लिए, क्लच पेडल लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है जब तक कि आपको गियर बदलने की आवश्यकता न हो, बस एक्सीलरेटर छोड़ दें और जब तक आवश्यक हो तब तक ब्रेक लगाएं।

जब अचानक कार रोकनी हो

किसी आपातकालीन स्थिति में गाड़ी रोकने के लिए क्लच और ब्रेक कि एक साथ दबाना चाहिए। इससे तुरंत कार रुक जाएगी।