विकलांगों के लिए वरदान है ये कार- वीलचेयर होगा ड्राइविंग सीट, हाथों से कंट्रोल होगा स्टीयरिंग

KENGURU Car : आमतौर पर अधिकतर लोग हैं जो गाड़ी चला सकते हैं लेकिन अगर हम यह कहे कि व्हील चेयर पर बैठने वाला व्यक्ति भी कार चला सकता है तो आपको यकीन नहीं होगा। सभी लोग यह सोचेंगे कि व्हीलचेयर पर बैठने वाला व्यक्ति कैसे कार चला सकता है?

अगर आप भी यही सोचते हैं तो आपको बता दे कि अब ऐसा संभव है। अब व्हीलचेयर पर बैठने वाला व्यक्ति भी KENGURU कंपनी की नई कार चला सकता है। आइये जानते है ये कैसे काम करती है और इसकी कीमत व फीचर्स क्या-क्या है?

KENGURU के फीचर्स व डिज़ाइन

इस कार को विशेष रूप से व्हीलव्हेयर पर बैठने वाले लोगों के लिए ही बनाया गया है। इसमें आपको अन्य कारों की तरह चार दरवाजे नहीं बल्कि केवल एक ही दरवाजा मिलता है। ये दरवाजा पीछे की तरफ खुलता है। किसी भी वीलचेयर को इसमें चढ़ाने के लिए रैंप बाहर निकल कर आता है। इसके बाद पूरी वीलचेयर कार के अंदर चली जाती है।

गियर और स्टीयरिंग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये बात तो सच है कि व्हीलचेयर पर बैठने वाले व्यक्ति के लिए इस कार में अन्य कारों वाले स्टीयरिंग और गियर इस्तेमाल नहीं होंगे। जबकि, इस कार में व्हीलचेयर पर बैठने वाले व्यक्ति को गियर और स्टीयरिंग नहीं लगाने पड़ेंगे। जबकि इस इलेक्ट्रिकल कार में बाइक की तरह हैंडल दिया गया है और इसे पैरों से नहीं बल्कि हाथों से कंट्रोल किया जायेगा।

ड्राइविंग लाइसेंस की होगी जरूरत?

यह कम स्पेस वाली और हल्की कार है जिसमें एक व्यक्ति के अलावा दूसरा कोई नहीं बैठ सकता है। यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह ही है, जिसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी।

कितनी है कीमत

अगर, हम KENGURU की कीमत की बात करें तो ये लगभग $55,600 ( करीब 46,31,846 रुपये) है। जबकि इसकी कीमत कुछ लोगों के लिए ज्यादा भी हो सकती है।