EV Car Safety : हमारे देश में काफी कम समय में इलेक्ट्रिक कारों का दबदबा देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ सालों से ही इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ चुका है। ऐसे में हर कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहता है।
लेकिन इस भीषण गर्मी में इलेक्ट्रिक कार चलाने को लेकर आपको सावधानी बरतना भी जरूरी है। अगर आप भयंकर गर्मी में इलेक्ट्रिक कार लापरवाही से चलाते हैं तो लाखों रुपए का नुकसान भुगतना पड़ सकता है। आइये हम आपको बताते है कि आपको कौनसी सावधानियाँ रखनी चाहिए?
बैटरी का रखें ध्यान
आपको ध्यान रखना होगा कि Electric Car की बैटरी कभी भी पूरी तरह से डिस्चार्ज ना हो। इसमें कम से कम 20% बैटरी चार्ज होनी चाहिए। अगर आप लगातार बैटरी को पूरी तरह डिस्चार्ज रखते हैं तो धीरे-धीरे उसकी लाइफ कम होने लगती है। इसके अलावा बैटरी को कभी भी 80% से ज्यादा चार्ज नहीं करना चाहिए।
तेज स्पीड में ना चलाएं
इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार चलाते समय यह भी ध्यान रखे कि अचानक से उसे तेज स्पीड में ना भगाएं। ऐसा करने से भी आपकी EV Car की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने लगती है। इसके अलावा रोजाना ऐसा करने से बैटरी खराब भी हो सकती है।
किस तरह के चार्जर का करें इस्तेमाल
आमतौर पर कंपनियों की तरफ से कार के साथ सामान्य चार्जर दिया जाता है जिससे बैटरी धीरे चार्ज होती है और ज्यादा समय लगता है। समय की बचत के लिए लोग फास्ट चार्जर से चार्ज करते हैं, लेकिन लंबे समय तक फास्ट चार्जर के जरिए बैटरी को चार्ज करने का नुकसान ज्यादा होता है। इसलिए जरूरत होने पर ही फास्ट चार्जर से गाड़ी की बैटरी को चार्ज करना चाहिए, अन्यथा सामान्य चार्जर को इस्तेमाल में लेना चाहिए।
होगा लाखों का खर्च
अगर आप लंबे समय तक इलेक्ट्रिक कार को लापरवाही से चलाते हैं तो इसकी मोटर और बैटरी पर बुरा असर पड़ता है और यह खराब भी हो सकती है। इससे आपकी इलेक्ट्रिक कार की लाइफ कम होने लगती है। अगर एक बार बैटरी या मोटर में खराबी आ जाती है, तो उसे बदलवाने में लाखों रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।