Hyundai Venue EMI : भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में सब मीटर SUV Hyundai Venue ने अपनी एक खास जगह बना रखी है। Hyundai Venue बाजार में मौजूद Maruti Brezza, Tata Nexon जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे रही है।
Venue के E, S, एग्जिक्यूटिव, S+ , S (ऑप्शनल), SX और SX (ऑप्शनल) ट्रिम लेवल के 24 वेरिएंट में बेचा जाता है। इनकी एक्स शोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये से लेकर 13.48 लाख रुपये तक है। अगर आप भी Hyundai Venue खरीदने के बारे में सोच रहे है तो डाउन पेमेंट देकर इसे आसान किस्तों में अपने घर ला सकते है। आइये जानते है इसकी EMI डिटेल्स….
Hyundai Venue E Petrol Manual EMI
इस वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 7.94 लाख और ऑन रोड़ प्राइस 8.95 लाख रुपये है। आप इसके लिए 2 लाख डाउन पेमेंट देते है तो बाकी रकम आपको 9 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से 5 साल तक चुकानी होगी। ऐसे में आपको हर महीने 14,427 रुपये की EMI देनी होगी। फाइनेंस पर आपको कुल 1.70 लाख रुपये ज्यादा देने होंगे।
Hyundai Venue S Petrol Manual EMI
इस वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 9.11 लाख रुपये और ऑन रोड़ प्राइस 10.23 लाख रुपये है। अगर आप इसे फाइनेंस पर खरीदने के लिए 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट देते है तो बाकी रकम 9 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से 5 साल में चुकानी होगी। इसके लिए हर महीने आपको 17,084 रुपये देने होंगे। इस तरह आपके 2.02 लाख रुपये ज्यादा लगेंगे।