महिलाओं की पहली पसंद है Suzuki का ये स्कूटर, देती है 60Kmpl की माइलेज…

Suzuki Burgman Street 125 : Suzuki कंपनी हमेशा से ही अपने स्टाइलिश लुक और आकर्षक डिजाइन के लिए जाना जाता है। हमेशा ये अपने स्कूटर में कोई डिफरेंट डिजाइन देता है। इसी लिस्ट में कंपनी ने अपना नया Suzuki Burgman Street 125 स्कूटर लॉन्च किया है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाला इस फैमिली स्कूटर फ्रंट लुक बेहद बोल्ड बनाया गया है? आइये जानते है इसके इंजन, फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी…..

कैसा है इंजन

Burgman Street 125 में आपको 124cc का दमदार इंजन दिया गया है जो 8.5 bhp की पावर पर 6750 rpm और 10 Nm के टॉर्क पर 5500 rpm जनरेट करता है। इसमें आपको 3 वेरिएन्ट दिए गए है। इसका फ्यूल टैंक 5.5 लीटर का है और ये आपको 58.5 kmpl का माइलेज देता है। इसका वजन 110 किलो है।

क्या मिलटर है फीचर्स

नए Suzuki Burgman Street 125 में आपको कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए है, जिसमें 21.5 लीटर अंडर स्टोरेज, स्टाइलिश एप्रन-माउंटेड हेडलाइट, ABS ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, डिजिटल कंसोल, सिंगल सीट, 13 कलर ऑप्शन, स्पीडोमीटर, सिंपल हैंडलबार, एग्जॉस्ट पर हीटशील्ड जैसे फीचर्स दिए गए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कितनी है कीमत

Suzuki Burgman Street 125 की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 94,735 रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 1.36 लाख रुपये (ऑन रोड़) है।