Jawa 42 EMI Plan : भारतीय बाइक बाजार में घोड़े जैसी रफ्तार पकड़ने वाली बाइक का नाम लिया जाता है तो रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का नाम सबसे पहले आता है उसके बाद जावा (Jawa) की बाइक का है.
कंपनी की बाइक को खासकर युवाओं के बीच पसंद किया जाता है क्योंकि युवाओं को तेज रफ्तार वाली बाइक खासकर पसंद आती है, ऐसे में रॉयल एनफील्ड लोगों की पहली पसंद है और उसके बाद जावा की बाइक पसंद की जाती है.
ऐसे में अगर आप अपने लिए एक तेज रफ्तार वाली जावा की बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप जावा 42 (Jawa 42) बाइक को देख सकते हैं. हालांकि, इस बाइक की कीमत मार्केट में 1.97 लाख रुपए के आस पास है. लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आप इसे मात्र 9,297 रुपए की छोटी किस्त में भी खरीद सकते हैं. आइए इस खास ऑफर को देख लेते हैं.
Jawa 42 के पॉवरफुल इंजन
Jawa 42 बाइक में 294.72cc लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन जोड़ा गया है जो 27.32PS की पावर और 26.84NM का टॉर्क जरनेट करता है. इसके अलावा इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी जोड़ा गया है.
Jawa 42 के तगड़े फीचर्स
वहीं अगर जावा 42 बाइक की फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, बल्ब टेललाइट व टर्न सिग्नल लैंप, ट्विन एग्ज़हॉस्ट, हैलोजन हेडलाइट, लो बैटरी इंडिकेटर और ड्यूल चैनल एबीएस जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं.
Jawa 42 माइलेज
इसके अलावा अगर Jawa 42 के माइलेज की बात करें तो इस दमदार बाइक को आप प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 33km तक आसानी से चला सकते हैं.
इन बाइकों से है मुकाबला
बता दें कि, जावा की जावा 42 बाइक का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद रॉयल एनफील्ड हंटर 350, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, केटीएम 200 ड्यूक जैसी बाइक से देखा जा रहा है.
कीमत और EMI
jawa 42 बाइक को मार्केट में 1.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आप इसे केवल 6,297 रुपए की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. हालांकि, इसके बाद आपको 36 महीने तक 9.7% ब्याज दर से मंथली ईएमआई जमा करना होगा.