New Swift vs Hyundai Exter : हाल ही में देश के लोगों के लिए मारुति ने नई स्विफ्ट को लॉन्च किया है जिसमें डिज़ाइन के साथ अन्य भी कई सारे बदलाव किए गए हैं। नई Maruti Swift की सीधी टक्कर अब इस बजट सेगमेंट में आने वाली Hyundai Exter से हो रही है। आइये आपको बताते है 10 लाख के बजट वाली Maruti Swift और Hyundai Exter में कौनसी है ज्यादा बेहतर?
कीमत में अन्तर
आपको बता दें नई Maruti Swift की कीमत 6.49 लाख से (एक्स-शोरूम) से 9.65 लाख (एक्स-शोरूम) तक है। जबकि Hyundai Exter की एक्स शोरूम प्राइस 6,12,800 रुपये से लेकर 9,16,300 रुपये तक है।
इंजन में अन्तर
नई Swift में आपको Z सीरीज 1.2 लीटर थ्री सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है। ये इंजन 80.46 bhp की पावर और 111.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे आप 5 स्पीड मैन्युअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ खरीद सकते है।
जबकि Hyundai Exter में 1.2 लीटर 4 सिलेंडर Kappa पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन आपको 83 PS की पावर और 113.8 Nm टॉर्क जनरेट करके देता है। इसमें भी आपको 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT का ऑप्शन दिया गया है।
कितना देगी माइलेज
नई स्विफ्ट मैन्युअल मॉडल 24.8 kmpl और AMT मॉडल 25.75 kmpl का माइलेज देती है। जबकि Hyundai Exter का मैन्युअल वेरिएन्ट 19.4 kmpl और AMT वेरिएन्ट 19.2 kmpl जबकि CNG वेरिएन्ट 27.10 km/kg का माइलेज देता है।
Swift Features
नई Swift में आपको EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग डिस्ट्रीब्यूशन) के साथ ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 40 से ज्यादा फीचर्स, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस एपल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो, रियर कैमरा, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, रियर एसी वेंट्स और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए है।
Exter Features
Hyundai Exter में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकरेज, 6 एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, डैश कैमरा और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए है।