Suzuki Access And Burgman Street Scooter : अब भारत में त्यौहारी सीजन शुरू होने वाला है और ऐसे में इसे और भी खुशनुमा और रंगीन बनाने के लिए Suzuki ने अपने दो स्कूटर Access 125 और Burgman Street 125 को नए रंगों में पेश किया है। अब आप इन्हे नए फेस्टिव रंगों में खरीद सकते है। आइये जानते है इनकी पूरी डिटेल्स……..
कलर ऑप्शन और कीमत
अब आप Suzuki Access 125 को डुअल-टोन मेटैलिक सोनोमा रेड/पर्ल मिराज व्हाइट रंग में खरीद सकते है, जबकि Burgman स्त्रीर को नए मेटैलिक मैट ब्लैक नंबर-2 रंग में खरीद सकते हैं। अब ये नए पहले के मौजूदा रंगों के साथ मिलकर आपको नए ऑप्शन दे रहे है। इससे ये काफी सुंदर और आकर्षक भी लग रहे है।
अब नए कलर ऑप्शन के साथ Suzuki Access 125 की एक्स शोरूम प्राइस 90,500 रुपये है जबकि Burgman Street 125 की एक्स शोरूम प्राइस 98,299 रुपये है। आइये अब जानते है इनके फीचर्स और अन्य जानकारी…….
Suzuki Access की जानकारी
Suzuki Access 125 में आपको 124cc का ओबीडी-2 कम्प्लाइंट इंजन दिया जाता है। जिसके साथ एसईपी तकनीक को भी दिया जाता है। इस इंजन से स्कूटर को 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क मिलता है। इसमें ब्लूटूथ, मल्टी फंक्शन डिजिटल कंसोल, सुजुकी राइड कनेक्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ETA अपडेट, एंटी थेफ्ट लॉक, साइड स्टैंड इंटरलॉक स्विच, 21.8 लीटर बूट स्पेस, यूएसबी सॉकेट, 12 इंच टायर, फ्रंट डिस्क ब्रेक, CBS, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, SMS, कॉल और वॉट्सएप अलर्ट, लास्ट पार्क लोकेशन, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, इजी स्टार्ट सिस्टम, LED हेलाइट, एक्सटरनल फ्यूल लिड जैसे फीचर्स दिए गए है।
Suzuki Burgman की जानकारी
Suzuki Burgman Street में ऑल-एल्युमीनियम 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर 124cc BSVI OBD2 कंप्लायंट इंजन लगा है, जो 6,500rpm पर 8.7 PS और 5,500rpm पर 10Nm देता है। इसके साथ ही आपको 12 इंच व्हील, CBS के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक, 21.5 लीटर स्टोरेज स्पेस, USB सॉकेट, सेंट्रल लॉक, LED हेडलाइट, बॉडी माउंटिड विंडस्क्रीन, ब्लूटूथ, मल्टी फंक्शन डिजिटल कंसोल, सुजुकी राइड कनेक्ट जैसे फीचर्स दिए गए है।