KTM Duke 200 : भारतीय बाइक बाजार में रॉयल एनफील्ड जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों के बाइक्स को उनकी बेहतर माइलेज, शानदार फीचर्स और आकर्षक लुक को लेकर पसंद किया जाता है. लेकिन इस मार्केट में केटीएम की बाईकों का अपना एक अलग ही अंदाज है.
ऐसे में अगर आप अपने लिए KTM Duke 200 बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसे आप इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.92 लाख रुपये में खरीद सकते हैं लेकिन अभी के समय खरीद लो लेकर बाइक देखो की वेबसाइट के अनुसार लगभग 22 हजार रुपए की डाउन पेमेंट देकर अपने अनुसार ईएमआई प्लान पर खरीद सकते हैं. इस बाइक के बारे में और डिटेल नीचे दी गई है..
मजबूत इंजन व ट्रांसमिशन देखें
KTM के स्प्लिट ट्रेलिस फ्रेम (ट्यूब्युलर) पर आधारित इस मोटरसाइकिल में BS6 199.5 cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड DOHC फ्यूल इंजेक्शन इंजन लैस किया है, जिसका पावर आउटपुट 25 पीएस और 19.3 एनएम तक है. वहीं इसमें 13.4 लीटर की फ्यूल टैंक केपेसिटी दी हुई है.
सस्पेंशन व ब्रेक्स भी मजबूत
इसमें फ्रंट पर 43mm का डायमीटर वाले Wp अपैक्स यूएसडी फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड में 10 स्टेप एडजस्टेबल डब्ल्यूपी अपैक्स मोनोशॉक सस्पेंशन जोड़ा हैं. वहीं ब्रेकिंग ड्यूटी के लिहाज से इसमें फ्रंट व्हील पर रेडियली माउंटेड कैलिपर्स के साथ डिस्क ब्रेक्स और रियर साइड में फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ 230mm के डिस्क ब्रेक्स जोड़कर मार्केट में पेश किया है.
फीचर भी हैं तगड़े
वहीं इस सेल्फ-स्टार्ट मोटरसाइकिल में सुपर मोटो एबीएस, एलईडी टेललाइट, बॉडी ग्राफिक्स, स्प्लिट सीट, एलईडी डीआरएल्स साथ हैलोजन हेडलैंप, एलसीडी डिजिटल कॉकपिट, फ्यूल गॉज, एंटी थेफ़्ट अलार्म, बॉच इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन, जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इनसे हैं मुकाबला
रही बात केटीएम 200 ड्यूक के मुकाबले की तो Royal Enfield bullet 350, Suzuki Gixxer SF 250, हस्कवर्ना विटीपिलेन 250, Yamaha R15 M और Yamaha R15 V4 से है.