Jawa Perak Bike : देशभर में युवाओं के बीच आकर्षक लुक और बेहतर रेंज के लिए रॉयल एनफील्ड की बाईकों को पसंद किया जाता है. लेकिन अब मार्केट में इस कंपनी को टक्कर देने के लिए जावा मोटर की ओर से अपने कई मॉडल को पेश किया है.
उन्हीं में से एक Jawa Perak Motorcycle एक है जो 2.14 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत के साथ आती है और इसे एक वेरिएंट स्टैंडर्ड के साथ सिंगल टोन स्टेल्थ और नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में पेश किया है. वहीं अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप केवल 6,911 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं. इसके बारे में और जानकारी आगे पढ़ें..
इंजन व ट्रांसमिशन देखें
Jawa की इस क्रूज़र बाइक में 334cc लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन का यूज किया है जो 29.9 पीएस की पावर और 30 एनएम का आउटपुट जरनेट करता है. वहीं इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा बाइक की फ्यूल टैंक केपेसिटी 13.2 लीटर की है.
सस्पेंशन व ब्रेक्स भी हैं खास
इस बाइक में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक हाइड्रॉलिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ इसमें 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन जोड़ा गया है. जबकि ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आगे और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.
मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स
वहीं Jawa Perak Motorcycle के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी टेललाइट, ट्विन एग्ज़हॉस्ट, एनालॉग व डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लो बैटरी इंडिकेटर, एनालॉग फ्यूल गॉज और हैलोजन हेडलाइट, ड्यूल चैनल एबीएस, पास स्विच जैसे फीचर्स दिए गए हैं.