₹15,000 में Activa..₹20,000 में Splendor, यहां कौड़ियों के भाव मिल रहा बाइक-स्कूटर..

Second Hand Bike Market : आपने सेकंड हैंड कार खरीदने के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको सेकंड हैंड बाइक के मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां पर स्कूटी से लेकर बाइक आपको काफी कम कीमत में मिल जाएगी। आइये आपको बताते हैं इस जगह के बारे में जहां कम कीमत में स्कूटर और बाइक मिलती है।

बता दें कि गुजरात के वडोदरा में सेकंड हैंड कारों के साथ ही सेकंड हैंड टू व्हीलर के डीलर है जिनकी संख्या 300 के करीब है। सेकेंड हैंड दोपहिया वाहन बाजार अटलादारा, वारसिया, सलातवाला और नागरवाड़ा में स्थित है। स्वामीनारायण मंदिर के पास अटलादरा सेकेंड हैंड वाहनों का सबसे बड़ा बाजार है।

गुजरात के अन्य शहरों की तुलना में वडोदरा में टू व्हीलर की ज्यादा डिमांड है क्योंकि यहां गाड़ी कम किलोमीटर चलती है और इन्हें लोग खरीदना पसंद करते है। कम चलने के कारण इनकी कंडीशन भी अच्छी रहती है।

खासकर छोटा उदयपुर, पंचमहल, दाहोद, बोडेली, करजन सहित आसपास के गांवों से ज्यादतर लोग वाहन खरीदने आते हैं। यहां एक डीलर महीने में करीब 30-35 सेकंड हैंड टू व्हीलर बेच देता है।

यहां गाड़ी बेचने से पहले ग्राहक को उसके इंजन, टायर पॉजिशन, कोई दुर्घटना और किलोमीटर राइड के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। इससे ग्राहक को पता चल जाता है कि गाड़ी की क्या कंडीशन है? इस टू व्हीलर मार्केट में 15000 से 3 लाख गाड़ियां है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता दें कि देश के सबसे पॉपुलर स्कूटर Honda Activa 110cc की कीमत यहाँ केवल 15-20 हजार रुपये है। जबकि इसकी एक्स शोरूम प्राइस ही 85,000 से 1 लाख रुपये तक है। इसी तरह Hero Deluxe और Splendor आपको 20-25 हजार रुपये में मिल जाएगी।

वडोदरा में कोई भी सेकंड हैंड कार या बाइक खरीदने के लिए आपको अपना ओरिजिनल आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा। आपको वाहन का रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर कराकर सभी जरूरी कागजात भी साथ में दिए जाएंगे।