ये हैं 100cc की 5-सबसे अच्छी Bike- पेट्रोल पीती नहीं बस सूंघती हैं, जानें- कीमत…

Best Mileage Bikes : हमारे देश में ज्यादा एंट्री लेवल बाइक की बिक्री होती है और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण कम कीमत और ज्यादा माइलेज है। इसलिए आज हम आपके लिए ऐसी पांच बाइक लेकर आए हैं जो शानदार माइलेज देती है और आपके बजट में भी आ जाती हैं। इस लिस्ट में Hero मोटोकोर्प से लेकर TVS तक की बाइक शामिल है। आइये देखते है लिस्ट…..

Hero HF100

Hero की HF100 में आपको 100cc का इंजन दिया गया है जो 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें दमदार सस्पेंशन दिया गया है और डिज़ाइन भी सिंपल है। ये आपको एक लीटर में 70 किमी का माइलेज देती है और इसकी शुरुआती कीमत 59,000 रुपये से शुरू है।

Hero Splendor Plus

इस लिस्ट में दूसरा नाम Hero Splendor Plus का है जिसमें 97.2cc का इंजन मिलता है जो 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम और ड्रम ब्रेक दिए गए है। ये बाइक 73 kmpl का माइलेज देती है और इसकी कीमत 75,441 रुपये से शुरू होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honda Shine 100

तीसरे नंबर पर Honda की Shine 100 आती है जिसमें 98.98 cc का इंजन लगा है जो 5.43 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम के साथ दोनों तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए है। ये आपको 65 kmpl का माइलेज देती है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 64,900 रुपये है।

TVS Sport

कंपनी की एंट्री लेवल बाइक TVS Sport में 110cc का इंजन लगा है जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसमें भी कॉम्बि ब्रेकिंग का फीचर्स और ड्रम ब्रेक दिए गए है। ये 110 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 59,431 रुपये है।

TVS Radeon

पांचवे नंबर पर TVS Radeon आती है जिसमें आपको 110cc का इंजन दिया गया है। इसकी डिज़ाइन सिंपल है और आरामदायक सीट भी दी गई है। ख़राब रास्तों के लिए बेहतरीन सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। ये आपको 65 kmpl कक माइलेज देती है जबकि इसकी एक्स शोरूम प्राइस 62,000 रुपये से शुरू होती है।