Car Drive Tips : गाड़ी चलाते समय भूलकर भी न करें ये गलती, वरना क्लच हो सकती है खराब…

Car Drive Tips : आजकल लोग आसानी से कार खरीद सकते हैं, चाहे फिर वह फाइनेंस पर लेना हो या फिर किसी ने गिफ्ट की हो। इसलिए लोग का ड्राइविंग की बेसिक जानकारी लिए बिना ही इसे गलत तरीके से चलाना शुरु कर देते हैं।

कई सारे नए ड्राइवर के साथ ही जानकार लोग भी गाड़ी चलाते समय छोटी-मोटी गलतियां करते हैं और इससे कार का नुकसान होता है। इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें जानकार आप अच्छे से ड्राइविंग कर सकेंगे और गाड़ी भी लंबे समय तक साथ देगी।

इन बातों का जरूर रखें ध्यान

  • चढ़ाई पर न दबाएं क्लच पैडल : अक्सर लोग चढ़ाई के दौरान गाड़ी का क्लच दबाए रखते हैं तो गाड़ी बिना गियर के हो जाती है। ऐसे में जब ढलान आती है तो गाड़ी पीछे की तरफ जाने लगती है। इसलिए चढ़ाई के दौरान गाड़ी को गियर में रखें और क्लच ना दबाए।
  • गियर लीवर पर ना रखे हाथ : गाड़ी चलाते समय जब आपका हाथ गियर लीवर पर रहता है तो सेलेक्टर फॉर्क रोटेटिंग कॉलर के संपर्क में आ सकता है और गियर बदलने की आशंका बनी रहती है। इसलिए ड्राइविंग करते समय आपके दोनों हाथ स्टीयरिंग व्हील पर होने चाहिए।
  • सही गियर में चलाएं गाड़ी : कई बार लोग जरूरत के हिसाब से गियर चेंज नहीं करते। वे लो गियर में स्पीड हाई कर देते है या हाई गियर में स्पीड लो कर देते है। इससे गियरबॉक्स को काफी नुकसान होता है।

कई बार देखा जाता है, जब गाड़ी चौथे गियर में चल रही होती है और गाड़ी में टॉप गियर नहीं लगता है। जिससे गियरबॉक्स को बहुत नुकसान होता है। इससे इंजन पर दबाव पड़ता है और अधिक फ्यूल खर्च होता है। जबकि गियरशिफ्ट इंडिकेटर होने बाद भी लोग ऐसी गलतियां करते हैं। इसलिए स्पीड के हिसाब ही गियर बदलें।