Scooter Under 90,000 : ऐसे कई सारे स्कूटर की डिमांड रहती है जो काफी सस्ती कीमत में आते हो और लोगों के बजट में रहते हो। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको 1 लाख रुपये से कम कीमत के 2 ऐसे स्कूटर बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में भी होंगे और शानदार फीचर्स माइलेज आपको हैरान कर देंगे। इस लिस्ट में Honda Activa 125 और TVS Ntorq 125 शामिल है। आइये जानते है इनकी डिटेल्स……
Honda Activa इंजन, फीचर्स और कीमत
Honda Activa में 125cc का इंजन है जो 8.3PS की अधिकतम पावर और 10.4 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है और 60kmpl का माइलेज देता है। इस पेट्रोल स्कूटर में आपको अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर और ड्रम ब्रेक मिलते है। सिंपल हैंडलबार और हैवी सस्पेंशन मिलता है। इसके बेस मॉडल की कीमत 82,043 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 91,233 रुपये है।
TVS NTorq 125 इंजन, फीचर्स और कीमत
TVS के इस स्कूटर में 124.8cc का इंजन है जो 9.3bhp की अधिकतम पावर देता है। इसकी टॉप स्पीड 95kmph है और ये 5 सेकंड में 60kmph की स्पीड पकड़ लेता है। ये आपको 42kmpl का माइलेज देता है TVS NTorq 125 की शुरुआती कीमत 87,132 रुपये (एक्स शोरूम) से लेकर 98,955 रुपये (एक्स शोरूम) है।