Bajaj Chetak E-Scooter : भारतीय बाइक बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिमांड उतना ही है. जितना की अन्य सभी कंपनियों के बाइक्स का है. लेकिन इन बाइक्स के मुकाबले इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिमांड खास कर इसलिए बढ़ गया है, क्योंकि यह कम से कम खर्चे में अधिक से अधिक रेंज को कवर कर रही है. ऐसे में देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी बजाज चेतक को मार्केट में नए वर्जन के साथ पेश किया है तो आईए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ खास दिया गया है?
Bajaj Chetak बैटरी और रेंज
Bajaj Chetak स्कूटर में ब्रशलेस डीसी मोटर और 60.3Ah लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो 5.47hp का पावर और 16Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसके रेंज की बात करें तो इसे ईको मोड में 95km प्रति घंटा और स्पोर्ट्स मोड में 85km प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ा सकते हैं. वहीं इसमें लगी बैटरी को फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लग जाता है.
Bajaj Chetak के फीचर्स
वहीं अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें मेटल बॉडी, साइड बॉडी पेनल को थोड़ा चौड़ा, हेडलेंप और टर्न इंडिकेटर एलईड, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फुली डिजिटल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, फ्री डाटा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT), बैटरी चार्ज नोटिफिकेशन, लोकेशन और चार्जिंग स्टेटस जैसे खास फीचर्स मिल जाते हैं.
Bajaj Chetak E-Scooter Price
जैसा की हम जानते है देश में बजाज ऑटो की लोकप्रियता बाकी कई बाइक निर्माता की तरह मार्केट में काफी चर्चित है. इसी बीच कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक की डिलीवरी शुरू कर दी है. जिसे दो वेरिएंट अर्बन और प्रीमियम में लॉन्च किया है. ऐसे में इसके टॉप मॉडल प्रीमियम की कीमत 1.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखा गया है.