TVS Raider EMI Plan : भारतीय बाइक बाजार में लोगों के बीच सबसे अधिक पसंद की जाने वाली बाइक टीवीएस मोटर्स की होती है. क्योंकि इस कंपनी की बाइक्स को लोग बेहतर रेंज और कम बजट के लिए पसंद करते हैं.
अगर आप अपने लिए एक बेहतर रेंज वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो टीवीएस मोटर की TVS Raider को देख सकते हैं जो लोगों के बीच अपने बेहतर रेंज के लिए पसंद की जाती है. आइए इस बाइक के कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं.
इंजन और माइलेज
टीवीएस मोटर की TVS Raider को 124.8 ccbs6-2.0 एयर एंड ऑइल कूल्ड सिंगल सिलेंडर एसआई इंजन से लैस किया गया गया है जो 11.38 PS पावर और 11.2 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इसमें डिस्क फ्रंट ब्रेक्स और ड्रम रियर ब्रेक्स लगे हैं और 10 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है. वहीं माइलेज की बात करें तो 67 km/l के साथ 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार महज 22.4 सेकंड में पकड़ लेता है.
TVS Raider के फीचर्स
टीवीएस रैडर बाइक में कम्पनी ने 5-इंच TFT डिस्प्ले, वॉइस असिस्ट, ईटीएफआई टेक्नोलॉजी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टीवीएस स्मार्ट एक्सकनेक्ट, इंजन किल स्विच, इंटेलीगो, एम्बिएंट सेंसर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं.
TVS Raider Price And EMI Plan
भारत में टीवीएस रेडर की कीमत 93,719 रुपये से लेकर 1.82 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. वहीं अगर आपका बजट नहीं है तो आप इसे 1502 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं. लेकिन इसके बाद आपको 36 महीने तक 9.6% ब्याज दर से लोन चुकाना होगा.